
Indian Railway News : मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम में सोमवार एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक की लापरवाही की वजह से ट्रैक्टर रेलवे ट्रैक क्रॉस करते समय रेल की पटरी में फंस गया। उसी ट्रैक पर आ रही दो ट्रेनों सोमनाथ एक्सप्रेस और दानापुर उधना एक्सप्रेस के लोको पायलट को ट्रेन रोकनी पड़ी। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद यातायात को पहले जैसा किया गया। पुलिस ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी गई है।
यह पूरा मामला पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल के बागरातवा और गुरमखेड़ी के बीच का बताया जा रहा है। जहां सोमवार की सुबह तकरीबन 10 बजे एक ट्रैक्टर चालक रेलवे ट्रैक क्रॉस कर रहा था। तभी उसका ट्रैक्टर रेल की पटरी में फंस गया। काफी कोशिश के बाद भी जब वह नहीं निकला तो चालक ट्रेन आता देख वहां से भाग निकला। उसी पटरी पर इटारसी से जबलपुर जा रही ट्रेन नंबर 22937 सोमनाथ एक्सप्रेस आ रही थी। लोको पायलट ने ट्रैक्टर देख इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी।
लोको पायलट ने तत्काल मामले की जानकारी रेलवे को दी। मामला संज्ञान में आते ही रेलवे अधिकारिओं ने सभी अप और डाउन ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका। इसी दौरान ट्रेन नंबर 20934 दानापुर उधना एक्स्प्रेस उसी ट्रैक पर आ रही थी जिस पर ट्रैक्टर फंसा था। लोको पायलट ने समझदारी दिखाते हुए पटरी पर पटाखे जलाए। पटाखों की आवाज सुनकर दानापुर उधना एक्सप्रेस के लोको पायलट ने खतरे को भांप लिया और ट्रेन रोक दी। दोनों की सुझबुझ से हजारों लोगों की जान बच गई।
पिपरिया आरपीएफ के इंस्पेक्टर गोपाल मीणा ने बताया कि, 'ट्रैक्टर चालक ने रिवर्स में लेकर पीछे करने की भी कोशिश की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। ट्रैक पार करते समय ट्रैक्टर बंद हो गया। फिलहाल ट्रैक्टर चालक के बारे में पता किया जा रहा है। उसके खिलाफ रेलवे एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।'
Updated on:
09 Sept 2024 06:30 pm
Published on:
09 Sept 2024 06:28 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
