23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां खिला रहे थे आईपीएल सट्टा, तीन बुकी पकड़ाए

पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नकदी एवं सट्टा सामग्री जब्त की है। खाईबाजी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है

2 min read
Google source verification
यहां खिला रहे थे आईपीएल सट्टा, तीन बुकी पकड़ाए

यहां खिला रहे थे आईपीएल सट्टा, तीन बुकी पकड़ाए

नर्मदापुरम.पिपरिया. मंगलवारा पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा खिलाने वाले तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से नकदी एवं सट्टा सामग्री जब्त की है। खाईबाजी करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की है। मंगलवारा पुलिस ने बताया कि 29 मई 2022 को आईपीएल के फइनल मैच में गुजरात टाइटन एवं राजस्थान रॉयल के बीच हो रहे मैच मेंरुपयों की हार-जीत का खेल पाए जाने पर पुरानी बस्ती काली मंदिर के पास से जितेंद्र पिता मदनलाल कोरी निवासी काली मंदिर के पास शास्त्री वार्ड को 20 हजार रुपए नगदी,एक पेन,रियल मी कंपनी का मोबाइल जप्त किया है। वहीं सट्टे का उतारा सरदार वार्ड निवासी शैंकी साहू को करते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। दूसरे प्रकरण में सोनू उर्फ राकेश पटवा निवासी सरदार वार्ड को 22 सौ रुपए मोबाइल के साथ आईपीएल का सट्टा लिखते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है। तीसरे प्रकरण में राहुल पिता राजाराम छीपा 27 वर्ष निवासी अंबेडकर वार्ड को 20 सौ 50 रूपये,एक मोबाइल के साथ गल्र्स स्कूल के पास साडिय़ां रोड पर आईपीएल का सट्टा लिखते पाए जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया है । तीनो के खिलाफ धारा 4 का सटट अधिनियम एवं 109 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की गई। जो आईपीएल के सट्टे से संबंधित अन्य जानकारी एवं अपराध में संलिप्तता नगर के चार पांच लोगों की पाई गई है। इनके गोपनीय तौर पर अकाउंट व अन्य माध्यमों को चेक करवाए जा रहे हैं।

सड़क हादसे में युवक की मौत, दो घायल
नर्मदापुरम. जिले के पिपरिया-पचमढ़ी स्टेट हाइवे पर मोहगांव के मोड़ पर सोमवार रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई एवं उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन्हें 108 एंबुलेंस से पिपरिया अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि राकेश कुमार कलिराम ठाकुर (28) निवासी ग्राम हथनीखापा, दुर्गेश पिता नंदकिशोर ठाकुर (20) निवासी ग्राम साहवन एवं आशीष पिता हीरालाल ऊइके (20) निवासी ग्राम साहवन बाइक से पिपरिया से मटकुली अपने गांव रहे थे। इसी दौरान मोहगांव के मोड़ पर सामने से आई अज्ञात कार के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें आशीष पिता हीरालाल ऊइके की मौके पर ही मौत हो गई। राकेश एवं दुर्गेश को सिर-पैर में गंभीर चोटें आईं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहगीरों एवं आसपास के ग्रामीणों ने घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों की मदद की और फोन कर इमरजेंसी वाहन 108 एंबुलेंस को बुलाया। एंबुलेंस टीम ने दोनों गंभीर घायलों को तत्काल पिपरिया शासकीय अस्पताल लाकर भर्ती कराया। मृतक आशीष के शव को भी अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने घायलों की स्थिति गंभीर होने एवं सघन इलाज के लिए पिपरिया अस्पताल से नर्मदापुरम जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।