27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IRCTC लाया स्पेशल टूर पैकेज, मात्र इतने रूपए में ले सकेंगे वादियों का आनंद

IRCTC Special Tourist Package: रेलवे टूरिस्टों के लिए स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है। जिसमें यात्रियों को एमपी के पचमढ़ी की खूबसूरत वादियों का आनंद लेने का मौका मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
pachmarhi

IRCTC Special Tourist Package: टूरिस्टों के लिए रेल्वे स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चल रही है। जिससे यात्रियों को वादियों का लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा। इसी कड़ी में रेलवे ने पचमढ़ी के लिए स्पेशल टूरिस्ट पैकेज का ऐलान किया है। जिसमें आप हरियाली के साथ-साथ प्राकृतिक नजारे का आनंद उठा सकते हैं।

5 दिन का होगा स्पेशल पैकेज


IRCTC की तरफ से टूरिस्टों के लिए बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आई है। जहां पचमढ़ी का स्पेशल टूर पैकेज पेश किया गया है। यहां पर टूरिस्ट जंगल, ट्रैकिंग, गुफा जैसे कई अन्य टूरिस्ट स्पॉट का लुत्फ उठा सकते हैं। पचमढ़ी में टूरिस्टों को कैपिंग, हार्स राइडिंग भी करने का मौका मिलता है। बारिश के दिनों में पचमढ़ी में स्वर्ग सा नजारा दिखाई पड़ता है।

क्या टूर पैकेज


IRCTC ने पचमढ़ी के लिए टूर पैकेज निकाला है। जिसमें की मात्र 12700 रुपए आप घूम सकते हैं। यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का रहेगा। इस टूर पैकेज को देखो अपना देश के तहत पेश किया गया है। इस टूर पैकेज में यात्रियों की रहने, खाने की पूरी व्यवस्था रहेगी।


कितना होगा किराया


पचमढ़ी टूर पैकेज में अकेले यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति के हिसाब से 28,630 रुपए किराया देना होगा। अगर दो लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो प्रति व्यक्ति 16,200 रुपए देना होगा। वहीं अगर तीन लोगों के साथ यात्रा करते हैं तो 13,450 रुपए आपको देने होंगे। टूर पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। पचमढ़ी को सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है।