
नर्मदापुरम. देशभर में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र पचमढ़ी का नागद्वारी मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हो गया है। यहां गुफा के अंदर कोटा स्टोन के पत्थर लगाए जा रहा है। नाग देवता की मूर्ति से जल निकासी के लिए विशेष प्रकार की पाइप लाइन भी डाली जा रही है।
पचमढ़ी की प्रसिद्ध नागमंदिर गुफा में फर्श पर लग रहा कोटा, 14 किमी जंगली रास्ते से पहुंचा रहे मटेरियल
- नागमंदिर गुफा का जीर्णोद्धार के लिए काम शुरू - हर नागपंचमी पर लगता है नागद्वारी मेला
फोटो 0176-77-78
नर्मदापुरम. देशभर में लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र पचमढ़ी का नागद्वारी मंदिर का जीर्णोद्धार शुरू हो गया है। यहां गुफा के अंदर कोटा स्टोन के पत्थर लगाए जा रहा है। नाग देवता की मूर्ति से जल निकासी के लिए विशेष प्रकार की पाइप लाइन भी डाली जा रही है।
पचमढ़ी में नापंचमी पर नाग मंदिर में पूजा करने के लिए महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश सहित विभिन्न प्रदेशों से आते हैं। यहां तक जाने के लिए जंगली पंगडंडियों का उपयोग किया जाता है। नागमंदिर के अंदर मूर्ति तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को नुकीले पत्थरों और कंकड़ों से होकर गुजरना पड़ता था। पहाड़ों के बीच की गहरी खाई के अंदर काजरी स्थान के करीब 50 मीटर की गुफा के अंदर भगवान नागदेवता की मूर्ति स्थापित है। लोक निर्माण विभाग गुफा के अंदर 50 मीटरक्षेत्र में कोटा का पत्थर लगा रही है। इसके बाद मूर्ति पर चढ़ाने वाला जल पाइप के जरिए सीधे गुफा के बाहर आ जाएगा।
- पैदल पहुंचा रहे निर्माण सामग्री
नाग मंदिर की गुफा तक जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इसलिए वहां निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए लगभग 25 मजदूरों की टोलियों को लगाया गया है। मजदूरा कंधों पर सामग्री लेकर गुफा तक जा रहे हैं। मजदूरों की सुविधा के लिए जगह-जगह व्यवस्थाएं की गई हैं। विभाग के अधिकारियों की टीम भी लगातार निर्माण कार्य में लगे लोगों की मॉनीटरिंग कर रही है।
इनका कहना है
नागमंदिर की 50 मीटर की गुफा के अंदर कोटा स्टोन लगा रहे हैं। इससे श्रद्धालुओं को आवागमन सुलभ हो जाएगा। साथ ही मृर्ति पर जल चढऩे के बाद उसे बाहर करने के लिए पाइप लाइन भी लगाई जा रही है।
कैलाश गुर्दे, उपयंत्री लोक निर्माण विभाग पचमढ़ी
Published on:
31 Aug 2023 10:05 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
