
Snake Attack : मछली पकड़ने के लिए जो जाल तालाब में मछुआरे ने डाला था उसमें जब मछली की जगह एक बड़ा खतरनाक सांप फंस गया तो मछुआरे की सांसें फूल गईं। जाल में सांप को फंसा देख मछुआरे ने जाल को छोड़ा और स्नेक कैचर को फोन लगाया। सूचना मिलते ही स्नेक कैचर मौके पर पहुंचा और सांप को सुरक्षित जाल से बाहर निकाला हालांकि इस दौरान सांप ने स्नेक कैचर के हाथ पर डस लिया।
मछली के जाल में फंसा खतरनाक सांप
नर्मदापुरम के इटारसी के केसला ब्लॉक के आदिवासी गांव मोरपानी के तालाब में मछली के जाल में एक बड़ा सांप फंस गया। मछुआरे ने जब जाल में फंसे सांप को देखा तो इटारसी के रहने वाले स्नेक कैचर अभिजीत यादव को इसकी सूचना दी। स्नेक कैचर अभिजीत यादव तुरंत मौके पर पहुंचे और जाल में फंसे सांप का रेस्क्यू शुरु किया। काफी मशक्कत के बाद जाल में उलझे सांप को सर्पमित्र ने बाहर निकाला।
देखें वीडियो-
स्नेक कैचर को सांप ने काटा
जिस वक्त स्नेक कैचर अभिजीत यादव सांप को जाल से बाहर निकालने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान अपनी जान बचाने के लिए सांप भी फड़फड़ा रहा था। इसी बीच एक बार सांप ने स्नेक कैचर के हाथ पर काट लिया। स्नेक कैचर को सांप के काटने की ये घटना मौके पर ही मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में कैद की है जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह से पलक झपकते ही सांप ने स्नेक कैचर पर अटैक किया और उनके हाथ पर डस लिया। हालांकि इसके बाद भी सर्पमित्र ने सांप को सावधानी से मछली के जाल से बाहर निकाला और उसे सुरक्षित तवानगर के जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद तुरंत जहर से बचने के लिए सर्प मित्र अभिजीत यादव ने आयुर्वेदिक उपचार भी लिया।
देखें वीडियो-
Published on:
29 Jul 2023 10:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
