
मध्यप्रदेश पटवारी में जाने : आपके जिले को मिले कितने पद
नर्मदापुरम- भू अभिलेख विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों में पटवारियों के नए पद बनाए गए हैं। पूरे प्रदेश में 24 हजार 242 पद स्वीेकृत किए गए हैं। इनमें से संभाग के लिए 1 हजार 252 पद स्वीकृत किए गए हैं। संभाग के बेरोजगार युवाओं के लिए यह जानकारी फायदेमंद हैं। दअरसल रोजगार की तलाश में कई युवा पटवारी भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह पटवारी की भर्ती कब तक आएगी। फिलहाल अभी पदों की संख्या स्पष्ट हो गई है।
ेपीईबी ने फिलहाल टाल दी परीक्षाएं
पुलिस भर्ती के फिजीकल टेस्ट तो 2 जून तक के लिए स्थगित किए गए हैें। इसके अलावा भी पीईबी ने अन्य भर्ती परीक्षाओं को भी फिलहाल टाल दिया है। हालांकि भर्ती परीक्षाओं के कैलेंडर को अपडेट करने से युवाओं को रोजगार के लिए कुछ उम्मीद बढ़ी है। कैंलेंडर में दर्शायी गई भर्तियां साल के अंत तक आने की उम्मीद है।
कहां कितने पद
जिला - पद
नर्मदापुरम- 443
हरदा - 222
बैतूल - 587
इनका कहना है
जिले में पटवारियों के पदों का आवंटन हुआ है। विभाग ने इस संबंध में जानकारी भेजी है। अभी भर्ती के संबंध में कोई निर्देश नहीें हैं।
सविता पटेल, एसएलआर
आज से शुरू हुई कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया
नर्मदापुरम- उच्च शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार से कॉलेज में प्रवेश के लिए प्रक्रिया शुरू की गई। इस बार नवीन शिक्षा नीति के तहत विद्यार्थियों को प्रवेश होगा। प्रक्रिया के दौरान स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए पहला चरण 17 मई से 15 जून तक आयोजित किया जाएगा। वहीं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 18 मई से 16 जून तक प्रवेश प्रक्रिया होगी। दोपहर बाद विभाग ने निर्देश जारी किए इस वजह से पहले दिन आवेदन नहीं हो पाए।
Published on:
18 May 2022 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
