16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सीडेंट बताकर युवक को कराया था भर्ती, निकला मर्डर केस, हैरान कर देगा मामला

खेत में सोते समय हुए हमले में हुआ था घायल, पीएम की कराई वीडियोग्राफी, देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर डायरी शाहगंज थाने भेजी।

2 min read
Google source verification
News

एक्सीडेंट बताकर युवक को कराया था भर्ती, निकला मर्डर केस, हैरान कर देगा मामला

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश के नर्पमदापुरम शहर में स्थित नर्मदा अस्पताल बीती देर रात में शाहगंज के जैत गांव के 30 वर्षीय गोपाल सिंह पिता रेवंद्र सिंह चौहान को अटेंडर ने उसका एक्सीडेंट बताकर भर्ती किया था। जिसकी बुधवार दोपहर में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन के मुताबिक मामला एक्सीडेंट नहीं बल्कि उस पर खेत में सोते समय हमला हुआ था।

हाईप्रोफाइल यह मामला हत्या का पाए जाने के बाद शाहगंज पुलिस की मौजूदगी में देहात थाना पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल ले जाकर उसका पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। मर्ग कायम कर डायरी को शाहगंज थाने भेजा रहा था। पता चला है कि, गोपाल सिंह चौहान की उनके ही कर्मचारियों ने हत्या की है। समूचे घटनाक्रम की जांच-पड़ताल जारी थी।

यह भी पढ़ें- फिरौती न मिलने पर हुई रिटायर्ड डिप्टी रेंजर की हत्या, जंगल में मिला था अधजला शव, आरोपियों ने कबूल किया जुर्म


उपचार के दौरान हुई युवक की मौत

देहात थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया कि, उक्त युवक को गंभीर घायल अवस्था में बीती रात में करीब डेढ़ बजे नर्मदापुरम के नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान बुधवार दोपहर में करीब 12 बजे उसने दम तोड़ दिया। सूचना के बाद मर्ग कायमी की गई है। आगे की जांच एवं कार्रवाई शाहगंज थाना पुलिस ने शुरु की।

यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी बनी अखाड़ा : छात्रों ने एक - दूसरे को पीट - पीटकर किया लहूलुहान, वीडियो वायरल


जांच में पता लगा एक्सीडेंट नहीं हत्या हुई है

जांच में यह भी पता चला है कि जब उक्त युवक को भर्ती कराया गया था, तब अस्पताल के ओपीडी रिकॉर्ड में घटना को एक्सीडेंटल लिखवाया गया था। परिजन के कथनों के बाद पुलिस को ये मामला हत्या का पता चला। भर्ती करते समय हेमंत नामक के अटेंडर ने अपना नाम एवं अपना मोबाइल नंबर गलत लिखवाया था।

अजब गजब : यहां बकरे दे रहे दूध, यकीन नहीं हो रहा तो खुद देखें वीडियो