2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मीनाक्षी चौक होगा चौड़ा, वैध टप पीछे हटेंगे, अवैध को देवामाई के पास शिफ्ट करेंगे

-सिंचाई विभाग के दो भवन परिसरों की खाली पड़ी जमीन के उपयोग पर चर्चा, मंदिर भी शिफ्ट हो सकता है -निरीक्षण के बाद बना रहे वर्किंग प्लान, चौक के खुला-खुला और सुगम आवागमन को लेकर प्रयास शुरू

2 min read
Google source verification
मीनाक्षी चौक होगा चौड़ा, वैध टप पीछे हटेंगे, अवैध को देवामाई के पास शिफ्ट करेंगे

मीनाक्षी चौक होगा चौड़ा, वैध टप पीछे हटेंगे, अवैध को देवामाई के पास शिफ्ट करेंगे

नर्मदापुरम. शहर के सबसे व्यस्ततम मीनाक्षी चौक के चौड़ीकरण, टर्निंग पाइंट को दूर करने एवं यहां काबिज अवैध अतिक्रमणों को हटाने के लिए गुरुवार को अधिकारियों की संयुक्त टीम ने मौका निरीक्षण किया। टीम में शामिल एसडीएम आशीष पांडे, नपा सीएमओ नवनीत पांडे, एसडीओपी पराग सैनी सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल के साथ चौक की चारों सड़कों व इससे जुड़े कमर्शियल क्षेत्र को देखा। दुकानों के सामने के स्पेस, वाहन पार्किंग, अतिक्रमण का जायजा लिया। यहां नपा के वैध-अवैध टपों, दुकानों का चिन्हांकन किया गया। जो वैध पीले टपनुमा दुकानें उन्हें सड़क-फुटपॉथ से करीब 5-10 फीट पीछे यानी सिंचाई विभाग की खाली पड़ी जमीन का उपयोग कर एवं जो अवैध टप हैं उन्हें सदरबाजार देवामाई के पास शिफ्ट कर इनके भी नपा में पंजीयन कराने पर चर्चा हुई। अगर टप पीछे होते हैं तो इनका किराया नपा के बजाए सिंचाई विभाग को देने भी विचार हुआ। चौक पर सुगम यातायात एवं ऑटोमैटिक टै्रफिक सिंग्नल्स को फिर से चालू करने वर्किंग प्लान तैयार किया जा रहा है। बता दें कि कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर चौक के चौड़ीकरण-सौंदर्यीकरण के लिए अधिकारियों की संयुक्त टीम ने उक्त स्थल निरीक्षण किया। एसडीएम कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।.

.....

सिंचाई विभाग की जमीन मिलेगी तो हो सकेगा चौड़ीकरण

मीनाक्षी चौक पर दुर्गा मंदिर वाली टर्निंग पर आईटीआई रोड डिपो तरफ एवं आनंद नगर रोड तरफ जो सिंचाई विभाग की खाली पड़ी हुई जमीन है, उसके मिले बगैर चौड़ीकरण-सौंदर्यीकरण संभव हो सकेगा। इसके लिए एसडीएम, सीएमओ, एसडीओपी ने विभाग के कार्यपालन यंत्री ताम्रकार से उनके दफ्तर में जाकर चर्चा की। मशीनिरी विभाग से इस संबंध में आगे की चर्चा होगी। इन दोनों में खाली स्थलों पर टप-दुकानों को पीछे कर शिफ्ट करने एवं वाहन पार्किंग में उपयोग के लिए ये प्रयास किए गए हैं।

........

आम सहमति से मंदिर भी पीछे शिफ्ट हो सकता है

चौक के टर्निंग पर स्थापित दुर्गा मंदिर को भी पीछे सिंचाई विभाग की जमीन पर शिफ्ट करने पर मंथन किया। इसके लिए तय किया गया है कि यहां के सभी दुकानदारों, मंदिर से जुड़े सदस्यों व रहवासियों की आम सहमति से इसे शिफ्ट किया जा सकता है। इसके लिए अधिकारी व्यापारियों से चर्चा करेंगे।

अस्सी फीट सड़क के लिए भी खाली होगी जगह

चौक से लेकर आनंद नगर तरफ की रोड को अस्सी फीट चौड़ा किया जाना है। वर्तमान में रोड के खाली हिस्से में तार फेंसिंग, बाग-बगीचे, गाडिय़ों के गैरिज-टीनशेड बने हुए हैं। यहां के रहवासी भी सड़क के चौड़ीकरण के लिए तैयार हैं पहले भी मांग कर चुके हैं। यहां अतिक्रमण न हो इसके लिए तार फेंसिंग कर पेड़-पौधे लगे हुए हैं। जरूरत पडऩे पर इसे खाली कर रोड निर्माण काम शुरू होगा।

.........