
भाजपा दफ्तर के सामने रात में मोदी हटाओ के पोस्टर चिपकाए, वीडियो वायरल
narmdapuramनर्मदापुरम. चुनाव के पहले पोस्टरबाजी शुरू हो गई है। बीती रात में जिला भाजपा दफ्तर के सामने अज्ञात युवकों ने मोदी हटाओ देश बचाओ के पोस्टर चिपकाए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया। वीडियो में पोस्टर चिपकाते और हंसते हुए युवक कह रहे रातभर में मोदीजी को भगा देंगे। इस इस दुष्प्रचार के वाकये से बवाल मच गया। नाराज भाजपाईयों ने खुद इस पोस्टर को हटाकर रविवार को कोतवाली थाना में लिखित शिकायत की। वीडियो में पोस्टर चिपका रहे युवकों की पहचान कर कार्रवाई की मांग उठाई है। भाजपा नेताओं का कहना था कि ऐसे पोस्टरों के माध्यम से कुछ लोग शहर का माहौल खराब करना चाहते है। देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ शहर में इस प्रकार के पोस्टर लगाकर, अपशब्द कहना शर्मनाक हरकत है। पुलिस ऐसे शरारती और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर इन पर प्रकरण दर्ज किया जाए। पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। बता दें कि रविवार देर शाम तक भी किसी भी अन्य संगठन व व्यक्ति ने पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी नहीं ली थी। पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि जब ये युवक शहर में कई स्थान पर पोस्टर चिपका रहे थे, तब पुलिस कहां थी।
ये की पुलिस में शिकायत
कोतवाली थाना प्रभारी विक्रम रजक को भाजपा नर्मदापुरम के लेटरहेड पर आवेदन देकर शिकायत में कहा गया कि भाजपा जिला कार्यालय के सामने सहित शहर के अन्य स्थानों पर जिन लोगों ने पोस्टर चिपकाते हुए वीडियो प्रचारित किया है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मांग करने वालों में नगर महामंत्री मनीष परदेशी, जिला कोषाध्यक्ष लोकेश तिवारी, प्रशांत दीक्षित, अजय श्रीवास्तव, गजेंद्र चौहान, राहुल पटवा, राहुल ठाकुर, अखिलेश निगम, हरि सेवरिया, हर्ष सराठे, यश तिवारी आदि शामिल रहे।
इनका कहना है...
आज थाने आकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उक्त पोस्टर चिपकाने के मामले में ज्ञापन दिया है। ज्ञापन एवं वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है।
-विक्रम रजक, थाना प्रभारी कोतवाली नर्मदापुरम
Published on:
02 Apr 2023 08:34 pm

बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
