28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी के कश्मीर का सुहाना होगा सफर, 14 करोड़ की मिली मंजूरी

मध्यप्रदेश का कश्मीर कहे जानेवाले पचमढ़ी का सफर अब पर्यटकों के लिए काफी आसान हो जाएगा, क्योंकि मुटकुली से पचमढ़ी तक करीब 23 किलोमीटर की जर्जर सडक़ जल्द ही नई बन जाएगी।

2 min read
Google source verification
kashmir.jpg

नर्मदापुरम. मध्य प्रदेश का कश्मीर कहलाने वाला हिल स्टेशन पचमढ़ी के सौंदर्य की चर्चा देश दुनिया में की जा रही है, लेकिन मटकुली से पचमढ़ी तक का सतपुड़ा के जंगलों और ऊंची घाटी से गुजरने वाली सकरी सडक़ वर्षो से जर्जर हालत में थी। इस कारण सफर करना सैलानियों के लिए खतरनाक हो गया था। पचमढ़ी घूमने आए मेहमानों के सफर को आसान करने के लिए नई सडक़ निर्माण को स्वीकृति मिल गई है। 14 करोड़ रुपए की लागत से सडक़ विकास निगम लिमिटेड सडक़ का निर्माण करेगी।

जानकारी के मुताबिक हिल स्टेशन पचमढ़ी तक जाने के लिए मटकुली से लगभग 25 किलोमीटर का रास्ता सतपुड़ा के पर्वत के बीच से गुजरता है। यहां घाटियों के साथ बड़े मोड़ भी हैं। सकरी और जर्जर सडक़ होने के कारण इस मार्ग पर आवागमन करना मुश्किल था। इस मार्ग पर सडक़ निर्माण के लिए भेजे गए प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। 14 करोड़ 10 लाख 29 हजार की लागत से 23 किमी लंबी सडक़ बनाई जाएगी। निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत हो गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


8 करोड़ 25 लाख रुपए की लगात

पिपरिया से मटकुली तक जाने वाले जर्जर मार्ग की जगह नई सडक़ बनाने के प्रस्ताव को हरी झंड़ी मिल गई है। एमपीआरडीसी 8 करोड़ 25 लाख 67 हजार रुपए की लगात से 15.80 किलो मीटर की सडक़ का निर्माण कराया जाएगा।

पेपर ब्लॉक से मजबूत होगी सड़क

मुटकुली से पचमढ़ी तक 23 किलो मीटर लंबी सड़क के किनारों को मजबूत करने के लिए इस बार पेपर ब्लॉक लगाए जाएंगे। इससे सडक़ किनारे की मिट़टी निकलने की समस्या से निजात मिल जाएगी। इसके अलावा सडक़ की सुंदर भी बन जाएगी।

नई सड़क निर्माण की स्वीकृत मिल गई है

मटकुली से पचमढ़ी तक नई सडक़ निर्माण की स्वीकृत मिल गई है। सडक़ को मजबूती देने के लिए पेपर ब्लॉक लगाए जाएंगे। पिपरिया से मटकुली तक भी सडक़ का निर्माण किया जाना है। जल्द ही दोनों सडक़ों का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

-प्रवीण निमझे, मैनेजर एमपीआइरडीसी नर्मदापुरम