16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Election 2023: घना जंगल और दुर्गम पहाड़ी रास्ता पार कर पहुंचता है मतदान दल

पचमढ़ी की चौरागढ़ पहाड़ी के पीछे बसे हैं तीन गांव, 671 मतदाताओं की वोटिंग कराने मुख्यालय से 165 किलोमीटर दूर बना है केंद्र, जंगल के रास्ते पहुंचता है मतदान दल

2 min read
Google source verification
pachmarhi1.png

जितेंद्र वर्मा

नांदिया मतदान केंद्र। जिले के सबसे दूरस्थ इस केंद्र पर 671 मतदाताओं का मतदान कराने प्रशासन को हर साल खास व्यवस्थाएं करना पड़ती है। दरअसल पचमढ़ी की चौरागढ़ पहाड़ी के पीछे स्थित इस केंद्र तक पहुंचने के लिए मतदान दलों को छिंदबाड़ा जिले से होकर जाना पड़ता है।

जिला मुख्यालय से 165 किलोमीटर दूर चौरागढ़ की पहाड़ी के पीछे जंगल में स्थित आदिवासी ग्राम नांदिया, सूपडोंगर, विनोरा पिपरिया विधानसभा में आते हैं। यहां 347 पुरुष और 324 महिला मतदाता हैं। गांव तक पहुंचने नर्मदापुरम जिले से कोई रास्ता नहीं है। इसलिए मतदान दल मटकुली से छिंदवाड़़ा जिले से अलग-अलग वाहनों से होकर चौरागढ़ की पहाड़ी के पीछे कच्चे रास्ते से पहुंचते हैं। यहां से नदी पार कर टीम मतदान केद्र पहुंचती है। नांदिया के शासकीय प्राथमिक शाला बनाए गए इस केंद्र पर मतदान दलों और मतदाताओं की सुविधा के लिए बिजली, पेयजल, रैंप, फर्नीचर की व्यवस्थाएं होना है। इसके लिए टीम को रवाना किया जा रहा है।

2018 विधानसभा में 86.27 प्रतिशत मतदान

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में यहां 86.27 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2019 के लोकसभा चुनाव में 87.37 प्रतिशत मतदान हुआ था। आदिवासी वाहुल्य तीनों ग्रामों में शतप्रतिशत मतदान कराने जिला प्रशासन प्रयास कर रहा है।

चुनाव आयोग की पीसी में था जिक्र

विधानसभा चुनाव कार्यक्रम जारी करने के दौरान आयोग ने देश के दूरस्थ ग्रामों में बनाए गए मतदान केंद्रों का जिक्र किया था। इसमें नर्मदापुरम जिले के नांदिया पालिंग बूथ की जानकारी भी दी गई थी।

शतप्रतिशत मतदान कराने का प्रयास

नांदिया जिले का सबसे दूरस्थ पोलिंग बूथ है। मतदान दल छिंदबाड़ा जिले से होकर यहां पहुंचते हैं। केंद्र पर सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। आयोग ने केंद्र का जिक्र किया था। इस बार यहां शतप्रतिशत मतदान कराने प्रयास किए जा रहे हैं।

-सोजान सिंह रावत, सीईओ जिला पंचायत नर्मदापुरम