
60 दिवसीय तैराकी प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, बांटे प्रमाण पत्र
नर्मदापुरम. सेठानी घाट पर 15 अप्रेल से 60 दिन तक निशुल्क तैराकी एवं ट्रायथलान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान 230 बच्चों ने तैराकी का प्रशिक्षण लिया। शनिवार को प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस दौरान बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि आरएसएस नगर प्रमुख डॉ. श्याम सुंदर मोटवानी, विशिष्ट अतिथि सहायक संचालक शिक्षा सुनीता बाधवा एवं पर्यावरणविद राष्ट्र सेविका समिति सदस्य रिचा गुप्ता ठाकुर मौजूद रहे। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक उमाशंकर व्यास, बबलू राठौर, कमलेश बाथरे,श्याम राजदेव, अशोक खंडेलवाल,रामसिंह,संदीप सेन आदि सहित सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं पालक उपस्थित थे। अंत मुकुल गुप्ता अध्यक्ष नर्मदा युवा संस्था ने छात्र व अभिभावकों आभार व्यक्त किया ।
बच्चों को रोजाना कराई प्रेक्टिस
्रइस अवसर पर नर्मदा युवा संस्था के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, सहायक प्रशिक्षक मनोहर सराठे,धीरेन्द्र मिश्रा,मुकुल कांत सोनिया,कमल चौधरी,बबलू यादव ने बच्चों को बताया कि तैरने से हृदय ,फेफड़ों मांसपेशियों और हड्डियों को मजबूती मिलती है और लंबाई जल्दी बढ़ती है ऊर्जा का संचार होता है । शरीर में तरोताजगी और लचीलापन के अलावा मानसिक तनाव से भी निजात मिलती है साथ ही कभी पानी में होने वाली दुर्घटनाओं के समय तैराकी जानने वाला व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित तरीके से बचा लेता है ।
Published on:
10 Jun 2023 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
