20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा बोले इससे ज्यादा पुण्य और कुछ नहीं, एनसीसी कैडेट्स ने किया जागरूक

विश्व रक्तदान दिवस पर पत्रिका ने जिला अस्पताल में आयोजित किया रक्तदान शिविर

2 min read
Google source verification
युवा बोले इससे ज्यादा पुण्य और कुछ नहीं, एनसीसी कैडेट्स ने किया जागरूक

युवा बोले इससे ज्यादा पुण्य और कुछ नहीं, एनसीसी कैडेट्स ने किया जागरूक

नर्मदापुरम. विश्व रक्तदान दिवस पर पत्रिका ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर में दौरान तीन लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान रक्तदान करने वाले युवाओं ने बताया कि इससे ज्यादा पुण्य का काम और कुछ नहीं है। वहीं नर्मदा कॉलेज से 13एमपी गल्र्स बटालियन की कैडेट्स ने भी पहुंचकर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया। शिविर के दौरान सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार और सिविल सर्जन डॉ. राजेश माहेश्वरी ने भी उपस्थित लोगों को रक्तदान के फायदे बताए।
युवाओं ने भी किया रक्तदान
ब्लड हेल्पलाइन के सदस्य ने किया रक्तदान
मप्र ब्लड हेल्पलाइन के सदस्य शुभम केवट ने भी रक्तदान किया। शुभम हेल्पलाइन के गजेन्द्र चौहान के साथ शिविर में पहुंचे थे। रक्तदान करने के बाद शिवम ने बताया कि इससे शरीर पर कोई फर्क नहीें पड़ता है।
युवा मंडल के सदस्य बोले पुण्य का काम
नर्मदापुरम युवा मंडल के सदस्य हरि सेवरिया ने भी रक्तदान किया। हरि के साथ मंडल के देवेन्द्र राठौर और अर्जुन सिंह भी शिविर में पहुंचे। रक्तदान के बाद हरि ने बताया कि इससे ज्यादा पुण्य का काम और कुछ नहीं।
बॉक्स
इधर छात्राओं ने ली रक्तदान की शपथ
होमसाइंस कॉलेज में बुधवार को छात्राओं ने रक्तदान की शपथ ली। एनएसएस, रेड रिबन और रेडक्रॉस सोसयटी के संयुक्त तत्वावधान में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने सभी को शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हर्षा चचाने,डॉ. रीना मालवीय, डॉ. भारती दुबे,डॉ. श्रीकांत दुबे, डॉ. अरुण सिकरवार सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
बॉक्स
प्रशासन ने तीन स्थानों पर लगाए गए शिविर
बुधवार को विश्व रक्तदान दिवस पर प्रशासन ने जिले में विभिन्न स्थानों पर शिविरों के माध्यम से जागरूकता और रक्तदान दान शिविर आयोजित हुए। रक्तदान के लिए तीन स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए। इन शिविरों में अनेक लोगों ने आकर रक्तदान किया। रक्तदान दिवस पर लगाए गए शिविरों में पहला शिविर आर्मी हास्पिटल पचमढ़ी में आयोजित हुआ। दूसरा शिविर मधुबन अस्पताल में किया। वहीं तीसरा शिविर ब्लड बैंक जिला अस्पताल में आयोजित किया गया। इन शिवरों में 140 यूनिट से अधिक ब्लड डोनेट किया गया। उपरोक्त शिविरों में प्रभारी सिविल सर्जन डॉ. राजेश माहेश्वरी, रेडक्रॉस समिति सदस्य चंद्र गोपाल मलैया, डॉ. रवि शर्मा, उदित द्विवेदी सहित अनेक नागरिकों ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं को प्रेरित किया।