
गूगल लिंक का दिया सहारा लेकिन प्रवेश पत्र पर छाप दिया गलत स्कूल का नाम
नर्मदापुरम. गुरुवार से रुक जाना योजना के तहत परीक्षाएं शुरू हुई। बच्चों की सुविधा के लिए पहली बार परीक्षा केन्द्र की गूगल लिंक की सुविधा दी गई। ओपन स्कूल ने भले ही परीक्षा केन्द्र की गूगल लिंक दी हो लेकिन प्रवेश पत्र पर गलत स्कूल का नाम देने से छात्र-छात्राएं दिनभर परेशान होते रहे। दरअसल जिन बच्चों की परीक्षाएं बीटीआई स्थित ज्ञानोदय स्कूल में होना था उनके प्रवेश पत्र पर शासकीय संभागीय आवासीय विद्यालय आनंद नगर छपा हुआ था। इस केन्द्र पर 450 बच्चे दर्ज हैं। प्रवेश पत्र पर स्कूल का नाम देखकर बच्चे आनंद नगर पहुंचे तो पता चला कि परीक्षा तो बीटीआई में होगी। ऐसे में कोई ऑटो से परीक्षा केन्द्र पहुंचा तो किसी ने दूसरे साथियों की मदद ली। सिवनीमालवा से परीक्षा देने आईं रानी उइके, सानिया खान, अंकिता यदुवंशी व कशिश कुशवाह सहित अन्य परीक्षार्थी भी इस दौरान परेशान हुए।
्रजिले में दर्ज हैं 4 हजार 95 बच्चे
परीक्षा के लिए जिले में 4 हजार 95 बच्चे परीक्षा देंगे। इसके लिए मुख्यालय पर 9 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन परीक्षा केन्द्रों पर 4 हजार 95 बच्चे परीक्षा देंगे। पहली बार 5वीं, 8वीं, 10वीं और 12वीं के बच्चे एक साथ परीक्षा दे रहे हैं। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई।
किस केन्द्र पर कितने ब्च्चे
परीक्षा केन्द्र - परीक्षार्थी
एसएनजी स्कूल - 420
एक्सीलेंस स्कूल - 450
एसपीएम स्कूल - 450
कन्या उमावि - 450
कन्या उमावि जुमेराती - 375
सेंट पॉल स्कूल - 500
पं. रामलाल शर्मा स्कूल - 500
ज्ञानोदय स्कूल - 450
सेठ गुरुप्रसाद स्कूल - 500
बच्चे बोले गूगल लिंक से मिली मदद
दूसरे बच्चों को भी दी जानकारी
शोभापुर उमावि में 12वीं के विद्यार्थी जीतेश ठाकुर ने बताया कि वे परीक्षा देने आए हैं। गूगल लिंक मिलने से किसी से पूछना नहीं पड़ा। जीतेश ने अन्य विद्यार्थियों को भी परीक्षा केन्द्र के बारे में जानकारी दी।
सेंटर ढूंढने में नहीं हुई परेशानी
केसला के साधपुरा उमावि में 12वीं के विद्यार्थी मनीष धुर्वे ने बताया कि लिंक पर क्लिक करने से सेंटर की गूगल लोकेशन मिल गई इसलिए सेंटर ढूंढने में परेशानी नहीं हुई।
इनका कहना है
रुक जाना नहीं योजना के तहत परीक्षाओं का आयोजन राज्य ओपन करता है। प्रवेश पत्र पर गलती कैसे हुई इसका पता लगाया जाएगा। साथ ही इस संबंध में ओपन स्कूल को भी सूचना दी जाएगी जिससे अंकसूचियों में संशोधन हो सके।
एसपीएम बिसेन, जिला शिक्षा अधिकारी
------------------
Published on:
15 Jun 2023 07:00 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
