
आखिरी राउंड के भरोसे कॉलेज की 47 फीसदी सीट, पीजी में स्थिति बेहतर
नर्मदापुरम. कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया का चतुर्थ और आखिरी राउंड शुरू हो गया है। अभी तक प्रवेश के मुख्य राउंड के अलावा तीन सीएलसी राउंड भी खत्म हो गए हैं। हालांकि कॉलेजों में स्नातक पाठ्यक्रमों मेंं अभी भी 47.7 फीसदी सीट खाली है। अब प्रवेश के चौथे चरण में इन सीटों के फुल होने की उम्मीद कॉलेज प्रबंधन कर रहे हैं। हालांकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में स्थिति कुछ बेहतर हैं। यहां अभी तक 29.6 फीसदी सीट ही खाली है।
प्रवेश के लिए बढ़ाया अतिरिक्त राउंड
उच्च शिक्षा विभाग ने पहले जो कार्यक्रम जारी किया था उसमें तीन ही सीएलसी राउंड थे। हालांकि प्रवेश की स्थिति को देखते हुए साथ ही रुक जाना नहीं और माध्यमिक शिक्षा मंडल की पूरक परीक्षा का परिणाम जारी न होने की वजह से अतिरिक्त राउंड की घोषणा की गई। इस राउंड के तहत जारी आवेदनों की सूची 10 अगस्त को जारी होगी। इस राउंड में प्रवेश ज्यादा हो इसके लिए सभी सीट को अनारक्षित श्रेणी में रख दिया है। इस राउंड में स्नातक में 4622 और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 1164 सीटों पर प्रवेश होगा।
फैक्ट फाइल
स्नातक पाठ्यक्रम
कुल सीट- 9675
अब तक कुल प्रवेश - 5053
कुल रिक्त सीट - 4622
-----------
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम
कुल सीट- 3930
अब तक कुल प्रवेश - 2766
कुल रिक्त सीट - 1164
-----------
अब तक हुए कुल प्रवेश
कॉलेज- यूजी - पीजी
नर्मदा कॉलेज - 1581 - 599
होमसाइंस कॉलेज- 800 - 720
पीजी कॉलेज पिपरिया- 739 - 349
गल्र्स कॉलेज पिपरिया- 124 - 00
पचमढ़ी कॉलेेज- 20 - 00
कुुसुम कॉलेेज सिवनीमालवा- 516 - 430
माखननगर कॉलेज - 152 - 51
एमजीएम कॉलेज इटारसी- 703 - 476
गल्र्स कॉलेज इटारसी- 118 - 46
सुखतवा कॉलेेज- 93 - 00
बनखेड़ी कॉलेज- 139 - 00
डोलरिया कॉलेज- 07 - 00
गल्र्स कॉलेज सिवनीमालवा- 61 - 00
इनका कहना है
कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। अब चौथे सीएलसी राउंड में हुए आवेदनों की सूची 10 अगस्त को जारी होगी। इसके बाद इसके बाद सूची में शामिल बच्चों की फीस जमा होना शुरू होगा।
डॉ. कामिनी जैन, प्राचार्य, लीड कॉलेज
----------------
Published on:
05 Aug 2023 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
