
बारिश और बढ़ती ठंड की वजह से अब सुबह 9.30 बजे से लगेंगे सभी स्कूल
नर्मदापुरम. प्रदेश में मावठा की बारिश के बाद ठंड बढ़ गई है। मुख्यालय सहित पूरे जिले में भी ठंड तेज हो गई है और इसी को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कलेक्टर सोनिया मीना ने ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके बाद सोमवार को डीईओ एसपीएस बिसेन से स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया।
अब सुबह 9.30 बजे से लगेंगे सभी स्कूल
डीईओ बिसेन के आदेश के तहत अब जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में सभी कक्षाएं सुबह 9.30 बजे से लगेंगी। इससे पहले कोई भी प्राइवेट स्कूल सुबह की पाली में इन कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को नहीं बुलाएंगे। यह आदेश सभी शासकीय, निजी, सीबीएसई व आईसीएसई से संबंध स्कूलों पर भी लागू होगा।
पहले प्राथमिक स्कूलों का बदला था समय
इससे पहले पूर्व कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने 29 नवंबर को जिले के प्राथमिक स्कूलों में कक्षाओं का समय परिवर्तित किया था। उस आदेश के तहत 5वीं तक की सभी कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू करने के निर्देश थे। हालांकि अब नए आदेश से सभी विद्यार्थियों को ठंड से राहत मिलेगी।
----------------
Published on:
08 Jan 2024 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
