22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर के आदेश को एक सप्ताह बाद अपर आयुक्त ने किया निरस्त

सिवनीमालवा सीएमओ को कलेक्टर के आदेश पर शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में किया था अटैच

less than 1 minute read
Google source verification
कलेक्टर के आदेश को एक सप्ताह बाद अपर आयुक्त ने किया निरस्त

कलेक्टर के आदेश को एक सप्ताह बाद अपर आयुक्त ने किया निरस्त

नर्मदापुरम. सिवनीमालवा नगर पालिका में पदस्थ सीएमओ शीतल भलावी को कलेक्टर सोनिया मीना के आदेश पर 14 मार्च को शहरी विकास अभिकरण कार्यालय में अटैच किया गया था। कलेक्टर के आदेश पर शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी ने उक्त आदेश जारी करते हुए राजस्व निरीक्षक अमर सिंह उइके को सीएमओ का प्रभार दिया था। हालांकि आदेश के एक सप्ताह बाद नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर आयुक्त कैलाश वानखेड़े ने निरस्त कर दिया। साथ ही परियोजना अधिकारी के उक्त आदेश को शासन के निर्देशों के अनुरूव प होने के कारण निरस्त करने की भी बात अपर आयुक्त वानखेड़े ने कही है। इस मामले में सीएमओ शीतल भलावी ने बताया कि आदेश निरस्त होने की वजह से फिलहाल शीतल भलावी ही सीएमओ रहेंगी।
सीएमओ और कर्मचारियों में चल रहा गतिरोध
विगत दिनों नपा के एक कर्मचारी ने ही सीएमओ पर गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही कर्मचारियों के साथ ब्राह्मण समाज सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने सीएमओ के खिलाफ ज्ञापन दिया था। वहीं सीएमओ के समर्थन में आदिवासी समाज ने भी ज्ञापन दिए थे। मामले को शांत करने के लिए प्रशासन ने सीएमओ को शहरी विकास अभिकरण कार्यालय नर्मदापुरम में अटैच किया था।
इनका कहना है
अपर आयुक्त के आदेश के संबंध में फिलहाल मुझे कोई जानकारी नहीं है। स्टाफ से जानकारी लेकर ही कुछ बता पाउंगी।
सोनिया मीना, कलेक्टर
--------------------------