25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

27  रेलवे स्टेशनों पर तैनात होंगे एजेंट-हर ट्रेन का आसानी से मिलेगा टिकट

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे मध्यप्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट नियुक्त कर रही है.

less than 1 minute read
Google source verification
27  रेलवे स्टेशनों पर तैनात होंगे एजेंट-हर ट्रेन का आसानी से मिलेगा टिकट

27  रेलवे स्टेशनों पर तैनात होंगे एजेंट-हर ट्रेन का आसानी से मिलेगा टिकट

नर्मदापुरम. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे मध्यप्रदेश में कई रेलवे स्टेशनों पर टिकट एजेंट नियुक्त कर रही है, इससे जनरल टिकट लेने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होगी, उन्हें टिकट काउंटर की कतार में खड़े होने की समस्या से भी निजात मिलेगी और चंद सैकेंड में ही सभी ट्रेनों के जनरल टिकट मिल जाएंगे।

रेलवे हरदा, इटारसी और भोपाल के बीच छोटे स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त करने जा रही है। इससे न केवल रेलवे की आय बढ़ेगी, बल्कि जनरल डिब्बों में सफर करने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी। कोरोना संक्रमण काल के बाद अब रेल यातायात सामान्य हो रहा है। रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनें शुरू की है। जिसकी वजह से अब जनरल टिकटों की बिक्री पर जोर दिया जा रहा है।

रेलवे जिन स्टेशनों पर टिकट बुकिंग एजेंट नियुक्त कर रही है। यह सभी स्टेशन इ-ग्रेड के हैं। इन स्टेशनों पर ज्यादातर पैसेंजर ट्रेनों का हाल्ट है। ऐसे में टिकट एजेंट नहीं होने की वजह से यात्रियों को परेशानी होती है। टिकट के लिए उन्हें कतार में लगना पड़ता है। टिकट एजेंट होने से यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध होगी। जिससे वे आसानी से सफर कर सकेंगे। इसके अलावा रेलवे को टिकटों की अधिक बिक्री से राजस्व बढऩे की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : रीटोटलिंग के लिए भरना पड़ेगा फार्म, उत्तरपुस्तिका के लिए 13 तक करें आवेदन

इन स्टेशनों पर होंगे टिकट एजेंट
रातिखेड़ा, मथेला, सूखी सेवनिया, कुरवाई, पीपलाखेड़ा, सुमेर, पीलीघटा, सुरगांव बंजारी, चारखेड़ाखुर्द, बरुढ़, भिरंगी, पलासनेर, चारखेड़ा, पगढ़ाल, भैंरोपुर, धरमकुंडी, डोलरिया, महादेवसेडी, पवारखेड़ा, बरखेड़ा, मिसरोद, डगरखेड़ी, सेमरखेड़ी, बुदनी, सलामतपुर, गुनेरुवामोरी, कजिया।