27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

14 कंपनियों के दस्तावेजों की चल रही जांच, इसके बाद ही तय होगा कौन बनाएगा तवा नदी पर 149 करोड़ रुपए का ब्रिज

पात्र पाए जाने वाली कंपनियों के ही खुलेंगे टेंडर के लिफाफे

2 min read
Google source verification
Ongoing investigation of documents of 14 companies, only after that it will be decided who will build a bridge of Rs 149 crore on Tawa river

Ongoing investigation of documents of 14 companies, only after that it will be decided who will build a bridge of Rs 149 crore on Tawa river

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम से माखन नगर होते हुए पिपरिया, पचमढ़ी को जोडऩे वाला तवा नदी पर प्रस्तावित नए फोरलेन ब्रिज बनाने के लिए 14 कंपनियों ने टेंडर किया है। इन सभी 14 कंपनियों से अनुबंध की शर्तों के मुताबिक दस्तावेज मांगे गए हैं। जिनकी जांच चल रही है। दस्तावेजों की जांच में जो कंपनियां क्वालीफाइड होंगी, उन्हीं के टेंडर लिफाफे खोले जाएंगे। जिसके बाद तय होगा कि कौन तवा नदी पर 149 करोड़ रुपए का फोरलेन ब्रिज बनाएगा। यह प्रक्रिया अगले एक सप्ताह में पूरी होने की उम्मीद है। तवा नदी पर नया फोरलेन ब्रिज बनने से यातायात ओर बेहतर होगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक ब्रिज बनने में करीब ढाई से तीन साल लगेंगे।

ब्रिज की लागत बढ़ी-

पहले ब्रिज का निर्माण वर्ष 2017 के एसओआर यानी शेड्यूल ऑफ रेट्स के मुताबिक 135 करोड़ रुपए तय की गई थी। कोरोना संक्रमण के बाद वर्ष 2022 में निर्माण सामग्री महंगी होने से एसआरओ में संशोधन किया गया। जिसके बाद प्रस्तावित नए फोरलेन ब्रिज की लागत 14 करोड़ रुपए बढ़ गई है। विभाग ने 28 मार्च 2022 को नई एसओआर (निर्माण दर ) लागू होने पर डीपीआर रिवाइज की। इसमें लागत बढकऱ 149 करोड़ हो गई है।

पुराने ब्रिज से 30 मीटर दूर बनेगा नया पुल-

तवा नदी पर पुराने पुल के बाजू में (तवा बांध साइड) नया फोरलेन ब्रिज बनेगा। नया फोरलेन पुल पांजरा की तरफ पुराने पुल से 30 मीटर दूर बनेगा। नए फोरलेन पुल पर आसानी से वाहन निकल सकें इसलिए डिवाइडर नहीं बनेंगे। पांजरा मोड़ पर जंक्शन बनेगा ताकि वाहन मोहासा की तरफ आना-जाना कर सकेंगे। ब्रिज के तीन तरफ एप्रोच रोड बनेगी। ब्रिज की लंबाई 1.350 किमी और चौड़ाई 18 मीटर रहेगी।

दोनों ब्रिज में यह अंतर...

नया फोरलेन ब्रिज - पुराना ब्रिज

लंबाई : 1.350 किमी -1.700 किमी

चौड़ाई : 18 मीटर -8 मीटर

ऊंचाई : 10 मीटर -8 मीटर

पिलर : 58 -55

इनका कहना है...

तवा नदी पर बनने वाले फोरलेन ब्रिज के लिए 14 कंपनियों ने टेंडर किया है। अनुबंध की शर्तों के मुताबिक उनके दस्तावेजों की जांच रही है। इसके बाद संबंधित फर्मों के टेंडर लिफाफे खोलकर निर्माण एजेंसी तय होगी।

-नागेश दुबे, इंजीनियर ब्रिज कॉर्पोरेशन

तवा नदी पर नया फोरलेन ब्रिज बनेगा। इसके टेंडर की प्रक्रिया हो चुकी है। पहले वर्ष 2017 के एसओआर से लागत तय थी। वर्ष 2022 में एसओआर में संशोधन की वजह से लागत बढ़ी है।

-एआर मोरे, एसडीओ सेतु निर्माण विभाग नर्मदापुरम