28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इटारसी की आयुध निर्माणी फैक्ट्री में दिखाई दिया टाइगर

दो महीने से तवानगर के आसपास घूम रहा टाइगर आयुध निर्माणी में घुस गया था। फैक्ट्री प्रबंधन ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Sanket Shrivastava

May 03, 2016

hoshangabad-tiger

tiger-hoshangabad


इटारसी।
दो महीने से तवानगर के आसपास घूम रहा टाइगर आयुध निर्माणी में घुस गया था। फैक्ट्री प्रबंधन ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी है। इसके बाद वन विभाग का अमला यहां लगा हुआ था। इसी बीच टाइगर से निकल बाहर निकल गया है।

तवानगर रोड पर करीब दो महीने से टाइगर टैक्सी ड्राइवर और यहां से आना जाना करने वाले लोगों को दिखाई दे रहा था। पिछले दो-तीन दिन पहले टाइगर घूमते हुए आयुध निर्माणी में घुस में गया। गौरतलब है कि आयुध निर्माणी के अंदर घना जंगल है यहां पिछले तीन चार दिनों से कर्मचारियों को टाइगर दिखाई दे रहा था।

सात नंबर गेट से निकल गया टाइगर

फैक्ट्री प्रबंधन से जानकारी मिलने के बाद वन विभाग का अमला टाइगर की निगरानी में लग गया था। उसे पकडऩे के लिए भी सारे इंतजाम किए गए थे। टाइगर के फुटप्रिंट लिए गए थे इसके अलावा स्टॉफ दिन-रात गश्त भी कर रहा था। लेकिन इसी बीच टाइगर गेट नंबर 7 से बाहर निकल गया है।

वन विभाग के अधिकारियों को इस बात की जानकारी फैक्ट्री के अधिकारियों को दी है। पिछले साल गर्मी के दिनों में जाल लगाकर वन विभाग ने दो तेंदुओं को पकड़कर जंगल में छोड़ा था।

इनका कहना है......

आयुध निर्माणी में टाइगर घुस गया था। दो-तीन दिनों से पूरा स्टॉफ यहां लगा हुआ था गश्त भी की जा रही थी। इसी बीच टाइगर यहां से बाहर निकल गया है।।

डीके वासनिक, एसडीओ वनविभाग

ये भी पढ़ें

image