तवानगर रोड पर करीब दो महीने से टाइगर टैक्सी ड्राइवर और यहां से आना जाना करने वाले लोगों को दिखाई दे रहा था। पिछले दो-तीन दिन पहले टाइगर घूमते हुए आयुध निर्माणी में घुस में गया। गौरतलब है कि आयुध निर्माणी के अंदर घना जंगल है यहां पिछले तीन चार दिनों से कर्मचारियों को टाइगर दिखाई दे रहा था।