25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पचमढ़ी में मनाओ नववर्ष का जश्न, 29 से 1 जनवरी तक होंगे कई कार्यक्रम

पचमढ़ी नवरंग: 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक होगी नेचर-हेरिटेज वॉक, बर्ड वाचिंग

2 min read
Google source verification
pachmarhi2.png

नर्मदापुरम। नए साल के आगाज पर पर्यटकों को यादगार अनुभव और रोमांच देने जिला प्रशासन नर्मदापुरम द्वारा ‘पचमढ़ी नवरंग’ कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक 75 घंटे नॉनस्टॉप पर्यटन संबंधी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

पचमढ़ी नवरंग कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक की गई। कलेक्टर ने प्रत्येक इवेंट के आयोजन की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोजन से स्थानीय युवाओं को जोड़ें ताकि जिले में पर्यटन के विस्तार के साथ विभिन्न गतिविधियों में रोजगार सर्जन भी हो सके।

उन्होंने कहा कि कृषि विभाग एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा जैविक उत्पादों पर केंद्रित फूड स्टॉल लगाएं। इन स्टाल में जैविक खाद्य पदार्थों से बनी परंपरागत थालियां भी सजाएं। ताकि सैलानियों को स्थानीय जैविक उत्पादों का चखने का अनुभव मिल सके। इन स्टाल में अमरुद से बने जूस, शेक, जैली आदि खाद्य पदार्थों को भी शामिल करें।

यह भी पढ़ेंः

हिमाचल से कम नहीं हैं यह हिल स्टेशन, यहां भी मिलता है वैसा ही सुकून, ऐसे पहुंचे
Tourist Place: मांडू में बड़े उत्सव की तैयारी, इसलिए खास है यह ऐतिहासिक नगर
एमपी के गोवा में शुरू हुआ रोमांच का उत्सव, समुंदर जैसा नजारा

ये कार्यक्रम होंगे

बैठक में 29 दिसंबर से 1 जनवरी तक प्रतिदिन, स्टार गैजिंग, नेचर वॉक, हेरिटेज वॉक, बर्ड वाचिंग, टेंपल दर्शन आदि इवेंट आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि स्टार गेजिंग और बर्ड वाचिंग की गतिविधियों के आयोजन से पूर्व इच्छुक युवाओं और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गाइड्स को प्रशिक्षण भी दिया जाए। ताकि यह दोनों इवेंट पचमढ़ी में नियमित गतिविधियों के रूप से शामिल किया जा सके।