12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण गुण है, आप अपने अधिकार को समझें दूसरे के अधिकार का सम्मान करें

व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका विषय पर हुई संगोष्ठी

less than 1 minute read
Google source verification
Personality is an important quality of development, understand your rights and respect the rights of others.

Personality is an important quality of development, understand your rights and respect the rights of others.

नर्मदापुरम. शासकीय गृहविज्ञान महाविद्यालय नर्मदापुरम में 25 अगस्त को व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का ऑनलाइन/ऑफलाइन आयोजन किया गया। संगोष्ठी के शुभारंभ में मां सरस्वती की पूजन एवं दीप प्रज्वलन के पास साथ ऑनलाइन कार्यक्रम के रूप में प्रथम सत्र का शुभारंभ किया गया।

मुख्य वक्ता डॉ. संजय कुमार प्राध्यापक मनोविज्ञान, इलाहाबाद, यूपी ने कहा कि एनएसएस इकाई एक मजबूत युवा तैयार करके महत्वपूर्ण सामाजिक जिम्मेदारी का परिवहन करता है। व्यक्तित्व विकास का महत्वपूर्ण गुण है, कि आप अपने अधिकार को समझें एवं दूसरे के अधिकार का सम्मान करें।महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. कामिनी जैन ने कहा कि व्यक्तित्व का आकलन आंतरिक एवं वाह्य गुणों के आधार पर किया जाता है। व्यक्तित्व विकास में राष्ट्रीय सेवा योजना की भूमिका विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी का विषय अत्यंत समयानुकूल है। मजबूत व्यक्तित्व हमारे अपनी अर्जित पूंजी होती है। व्यक्तित्व को मजबूत बनाने हेतु सतत प्रयास करना होता है हमें हमेशा सीखते रहना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. रश्मि श्रीवास्तव ने विषय प्रवर्तन करते हुए कहा कि हमारा व्यक्तित्व हमारे संपूर्ण व्यवहार, प्रतिमान और उसकी विशेषताओं के योग को दर्शाता है। एनएसएस का एकमात्र उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।