
1.5 करोड़ से सुधरेगा पुराना बस स्टैंड, 4 करोड़ में 16 किमी पेयजल सप्लाई लाइन डाली जाएगी
नर्मदापुरम/वीरान हो रहे पुराने बस स्टैंड पर फिर से रौनक लाने चार करोड़ रुपए से सीमेंट सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा अमृत योजना की बची राशि से शहर के 16 किलामीटर में नई पेयजल सप्लाई लाइन डाली जाएगी। इससे लोगों को पेयजल मिल सकेगा। गुरुवार को नगर पालिका में पीआईसी की दूसरी बैठक हुई। इसमें पॉलिथीन का उपयोग पूरी तरह बंद करने, प्रकाश व्यवस्था सहित कई प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया। जानकारी के मुताबिक पुराने बस स्टैंड़ को फिर से गुजलजार करने की योजना लंबे समय से बन रही है लेकिन विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। इस बार नपा ने बस स्टैंड़ को व्यवस्थित करने के लिए पीआईसी की बैठक में प्रस्ताव रखा था। बस स्टैंड़ पर डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन के गेट तक सड़क निर्माण किया जाएगा। बीच में टूटे प्लेटफॉर्म को ठीक किया जाएगा। सड़क का निर्माण होने से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यात्रियों को शॉटकर्ट मिल जाएगा। इसी तरह पूर्व में शहर में चलाई गई अमृत योजना में गड़बड़ी होने के कारण नए शहर के 16 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की व्यवस्था नहीं हो सकी थी। 47 करोड़ की इस योजना में 43 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। चार करोड़ नपा के पास शेष थे। इन चार करोड़़ रुपए से नगर पालिका शहर में जिन इलाकों में पेयजल सप्लाई लाइन नहीं हैं। वहां पाईप लाइन डालेगी। अनुमोदित किए गए विकास कार्यो के प्रस्ताव को मंजूरी के लिए भेजा जा रहा है।
खराब लाइटों की मरम्मत करवाकर करेंगे उपयोग
शहर के कई वार्डों में स्ट्रीट लाइन बंद होने से लोगों को आवागमन में परेशानी होती है। नगर पालिका नई स्ट्रीट लाइटों की खरीदी नहीं कर पा रही है लेकिन पुरानी खराब लाइटों की मरम्मत कर उन्हें उपयोग में लेने की योजना पर काम किया जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव का अनुमोदन हो गया है।
इनका कहना है
पीआईसी की दूसरी बैठक में पुराने बस स्टंैंड पर सड़क निर्माण और अमृत योजना की चार करोड़़ की लागत से शहर में 16 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल सप्लाई लाइन डालने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। इसके अलावा कई और प्रस्ताव अनुमोदित किए गए हैं।
रमेश चंद्र शुक्ला, कार्यपालन यंत्री नगर पालिका नर्मदापुरम
Published on:
19 Jan 2023 10:27 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
