
4 जिलों के पुलिसवालों ने पत्नियों के साथ बैठकर समझा कैसे बनें मधुर संबंध
नर्मदापुरम. कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शनिवार को पुलिस विभाग में कार्यरत पुलिस दंपती एक साथ बैठे। इस दौरान बेहतर ड्यूटी के साथ घरपरिवार के बीच आने वाली समस्याओं के समाधान एवं आपसी सामंजस्य बनाने के लिए विचारविमर्श की। यह दृश्य पुलिस दंपती व्यवहारिक एवं व्यवसायिक दक्षता विषय पर हुई कार्यशाला का था। इसमें पतिपत्नी के बीच बेहतर विभागीय कर्तव्य के साथ मधुर अंर्तसंबंध को मजबूत बनाए रखने पर जोर दिया।
कार्यशाला में नर्मदापुरम रेंज के चारों जिले (नर्मदापुरम, रायसेन, बैतूल, हरदा) के 52 दंपतियों ने हिस्सा लिया। इनमें कुछ ऐसे दंपती रहे, जो अलगअलग जिले में पदस्थ रहकर ड्यूटी के साथ परिवार की चुनौतियों, समस्या से जूझ रहे। कुछ दंपती छोटे बच्चों के साथ भी आए थे। सुझाव आइजी स्तर से शासन, पुलिस मुख्यालय जाएंगे।
ये बोले पुलिस विभाग के कर्मचारी दंपती
अच्छा कन्सेप्ट, राहत की उम्मीद बढ़ी- कार्यशाला में अलगअलग जिले में पदस्थ यानी डोलरिया में पदस्थ गोरेलाल वर्मा और हरदा के हंडिया में पदस्थ पत्नी ज्योत्सना वर्मा कहती हैं कि बच्चे छोटेछोटे हैं इसलिए एक ही जगह पदस्थापना होनी चाहिए। क्योंकि इससे वर्किंग पर असर पड़ता है। एक दूसरे को समय नहीं दे पाते हैं। एक साथ छुट्टी भी नहीं मिल पाती है। बच्चों को अकेले बंद कमरे में छोड़कर जाना पड़ता है। थाने से बारबार आकर देखना पड़ता है। कार्यशाला अच्छा कन्सेप्ट है। विभागीय तौर पर समस्याएं जल्द होने की उम्मीदें है।
पति पत्नी की पोस्टिंग साथसाथ रहे
रायसेन जिले में पदस्थ हेमलता मिश्रा एवं नर्मदापुरम में कार्यरत पंकज मिश्रा बताते हैं कि आइजी मेडम ने जो कार्यशाला आयोजित की बहुत अच्छी सोच है। इससे हम सभी खुश हैं। यहां आकर तनाव कम हुआ है। खुलकर पति पत्नी के जो लीगल समस्या, इश्यू हैं उस पर विचार हुआ। उम्मीद है आगे भी कार्यशाला होती रहे। अधिकारियों तक समस्या सीधे पहुंचे और उनका निराकरण हो सके। सुझावों पर अमल हो सके। हम दोनों दंपती समन्वय से कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं। पोस्टिंग साथ रहे।
दंपतियों ने समाधान के लिए दिए सुझाव
कार्यशाला में शामिल जोड़ों ने बताया कि एक जैसे जॉब ग्रुप व एक दूसरे की प्रोफाइल को समझना, विभागीय ड्यूटी के साथ घरपरिवार, बच्चों को संभालना, एक दूसरे को सपोर्ट करना, इमरजेंसी ड्यूटी, नाइट ड्यूटी के दौरान आपसी तालमेल रखना, लगातार ड्यूटी व परिवार की जिम्मेदारी के दौरान तनावग्रस्त होने पर शांत रहकर सामंजस्य बनाना, हम कैसे एकदूसरे और परिवार रिश्तेदार को समय दे सकते हैं। बच्चों का बेहतर पालन पोषण किस तरह से कर सकते हैं। पर्वों को बाद में मनाना, आपसी सामंजस्य के खतरे से आसानी से निपटना, ड्यूटी के दौरान डाइट प्लान का पालन करना जैसे बिंदुओं पर अमल का सुझाव दिया।
Published on:
01 May 2022 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
