30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राष्ट्रपति से सम्मानित टीचर छात्राओं को गंदे तरीके से पकड़कर बोलता है- ‘तुम मेरा टेंपरेचर चेक करो, मैं तुम्हारा…’

Ram Ashish Pandey- मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में सरकारी स्कूल में पदस्थ एक टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं।

2 min read
Google source verification
President-honored teacher Ram Ashish Pandey accused of molesting girl students

President-honored teacher Ram Ashish Pandey accused of molesting girl students

Ram Ashish Pandey- मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के सिवनी मालवा में सरकारी स्कूल में पदस्थ एक टीचर पर छात्राओं से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगे हैं। इतिहास विषय पढ़ाने वाले टीचर राम आशीष पांडेय पर ये आरोप लगाए गए हैं। छात्राओं ने बाकायदा पुलिस थाने में जाकर टीचर की शिकायत की। उस पर गंदे तरीके से छूने और अश्लील व आपत्तिजनक बातें करने का आरोप लगाया। शनिवार को छात्राएं अपने परिजनों के साथ सिवनी मालवा थाने पहुंचीं और टीचर राम आशीष पांडेय के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई। उसके खिलाफ पाक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी राम आशीष पांडेय फरार हो गया लेकिन शिक्षा विभाग ने उसे निलंबित कर दिया है। खास बात यह है कि आरोपी टीचर राम आशीष पांडेय सन 2017 में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के हाथों सम्मानित हो चुका है।

'तुम मेरा टेंपरेचर चेक करो...

टीचर की अश्लील हरकत से परेशान आधा दर्जन छात्राओं ने उसकी शिकायत की। छात्राओं ने बताया कि आरोपी टीचर हमें जबरदस्ती गंदे तरीके से छूते हैं। कई बार मना करने पर भी नहीं मानते और कई महीनों से ऐसी हरकत कर रहे हैं। उनकी प्राचार्य को भी शिकायत की गई लेकिन तब भी नहीं सुधरे। छात्राओं के मुताबिक आरोपी टीचर कहता है कि 'तुम मेरा टेंपरेचर चेक करो, मैं तुम्हारा टेंपरेचर चेक करता हूं'।

सिवनी मालवा थाने में जिला मुख्यालय से महिला थाना प्रभारी हेमलता मिश्रा को बुलाकर पुलिस ने छात्राओं के बयान दर्ज किए। इसके आधार पर आरोपी टीचर राम आशीष पांडेय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 74 एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 7/8 के तहत केस दर्ज किया।

केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी टीचर फरार

पुलिस में शिकायत और केस दर्ज होने की भनक लगते ही आरोपी टीचर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।
विभाग ने टीचर राम आशीष पांडे को निलंबित कर दिया है। रविवार को संभागीय संयुक्त संचालक मनीष वर्मा ने उसके निलंबन आदेश जारी किए।

आदेश में कहा गया कि टीचर का यह कृत्य मप्र सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियमों का प्रथम दृष्टया उल्लंघन है। राम आशीष पांडे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर उसका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सोहागपुर नियत किया गया है।