
फिर टाइगर को देखने पहुंची रविना टंडन, सामने आते ही गुर्राया, देखें फोटो-वीडियो
नर्मदापुरम. बॉलीवुड अभिनेत्री रविना टंडन को जंगल सफारी का बड़ा शौक है, वे ऐसा कोई भी मौका छोडऩा नहीं चाहती, जब वे एमपी आएं और टाइगर रिजर्व नहीं जाए, इस बार भी वे जंगल में टाइगर को देखने पहुंची, टाइगर सामने आया तो वे रोमांचित हो उठी और उन्होंने फोटो, वीडियो भी लिए, जिसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
बाघ का दीदार करने के लिए एक बार फिर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन सतपुडा टाइगर रिजर्व पहुंचीं। जंगल सफारी के दौरान रवीना को बाघ का नजर आया। उनकी जिप्सी के आगे बाघ चलते दिखाई दिया। इस दौरान रवीना ने शूट किए फोटो और वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
रवीना ने लिखा, सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में फिर वापसी, सुबह-सुबह गुर्राते हुए टाइगर का हुआ दीदार। इस दौरान वन मंत्री डॉ. विजय शाह की पत्नी भी साथ थीं। रवीना टंडन ने वन मंत्री विजय शाक को धन्यवाद भी दिया। गौरतलब है कि पिछले महीने भी रवीना टंडन ने जंगल में सफारी की थी। इस दौरान उनकी जिप्सी बाघ के बहुत करीब पहुंच गई थी। इसको लेकर काफी विवाद उठा था।
Published on:
25 Dec 2022 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
