30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ यादें बाकी : स्कूल ड्रेस, खिलौने दिला रहे शिवांश की याद, 16 घंटे बाद 1 किमी दूर नाले में मिला था शव

होमगार्ड के जवानों ने घटना के 16 घंटे बाद मंगलवार को निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट के पास लगभग एक किमी दूर उसका शव तलाश लिया।

2 min read
Google source verification
News

सिर्फ यादें बाकी : स्कूल ड्रेस, खिलौने दिला रहे शिवांश की याद, 16 घंटे बाद 1 किमी दूर नाले में मिला था शव

नर्मदापुरम. एक दिन पहले तक जिस शिवांश की बातों से घर में चहल-पहल रहती थी आज उसी की याद में घर में मातम है। जब से शिवांश नाले में बहा था तभी से घर और कॉलोनी में सभी लोग दुखी हैं। होमगार्ड के जवानों ने घटना के 16 घंटे बाद मंगलवार को निर्माणाधीन एसटीपी प्लांट के पास लगभग एक किमी दूर उसका शव तलाश लिया।

परिजनों ने मंगलवार को ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया। अब घर में मौजूद उसकी स्कूल ड्रेस, जूते-चप्पल और खिलौने घरवालों को उसकी याद दिला रही है। परिजन को इस बात का मलाल भी है कि, उन्होंने शिवांश को बाहर जाने ही क्यों दिया। शिवांश की बहन संस्कृति भी बार-बार भाई को याद कर रही हैं। मां का रो-रोकर बुरा हाल है।


आपको बता दें कि, नर्मदापुरम में बरसाती नाले में सोमवार को हादसा हुआ वैसे ही हालात शहर के नारायण नगर में भी मौजूद हैं। यहां लोग नाले के किनारे रह रहे हैं। बारिश के दौरान इस नाले में बाढ़ आती है। बारिश का पानी लोगों के घरों तक पहुंच जाता है। स्थानीय लोगों को सालभर संकरे रास्तों से नाले के पास से आवागमन करना पड़ता है। ऐसे में भी हादसे की आशंका बनी रहती है। लगातार बारिश से आवाम नगर, पशुपतिनाथ धाम रोड की तरफ के नाले की दीवार धसक गई है। ऐसे में रहवासियों को हादसे का डर सता रहा है।

यह भी पढ़ें- आकाशीय बिजली का अलर्ट, आसमानी संकट से बचने की एडवाइजरी जारी, अबतक 90 लोगों की मौत


नगर पालिका की लापरवाही बढ़ा रही रहवासियों की मुसीबत

रहवासियों ने बताया कि, तेज बारिश के दौरान नाला ओवरफ्लो होकर बहता है। ऐसे में गुजरने वाले वाहन चालक भी डरते हैं। नगर पालिका ने बारिश से पहले इस नाले की सफाई नहीं कराई। जिससे ठीक से जलनिकासी नहीं हो रही है।

पानी भरे गड्ढे में डूबने से 3 बच्चों की दर्दनाक मौत, मरने वालों में दो सगी बहनें, See Video

Story Loader