24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पचमढ़ी-बैतूल में कड़ाके की सर्दी, चार डिग्री पर थमा रात का पारा

बैतूल-हरदा जिले में कहीं-कहीं बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई। ठिठुरन और कंपकंपी से लोग खासकर बच्चे-बुजुर्ग हलाकान हो रहे। सूर्य के बादलों की ओट में छिपे होने से भी राहत नहीं मिल पा रही। इधर, किसानों को भी खेत में पानी देने में रात में दिक्कतें जा रही। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रहीं है।

2 min read
Google source verification
पचमढ़ी-बैतूल में कड़ाके की सर्दी, चार डिग्री पर थमा रात का पारा

पचमढ़ी-बैतूल में कड़ाके की सर्दी, चार डिग्री पर थमा रात का पारा

narmdapuram नर्मदापुरम. नर्मदांचल के तीनों जिलों में कड़ाके की सर्दी का दौर जारी है, मंगलवार को पचमढ़ी-बैतूल में बीती रात ठिठुरन भरी और सुबह कोहरे से घिरी रही, तेज धूप निकलने के बाद थोड़ी राहत मिली, नर्मदापुरम का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, पचमढ़ी का 4 एवं बैतूल का 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, मौसम विभाग ने बताया कि जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी अच्छी ठंड पड़ेगी। संभाग के नर्मदापुरम एवं पचमढ़ी में धुंध कोहरा छाए रहा। बैतूल-हरदा जिले में कहीं-कहीं बारिश के बाद सर्दी बढ़ गई। ठिठुरन और कंपकंपी से लोग खासकर बच्चे-बुजुर्ग हलाकान हो रहे। सूर्य के बादलों की ओट में छिपे होने से भी राहत नहीं मिल पा रही। इधर, किसानों को भी खेत में पानी देने में रात में दिक्कतें जा रही। कोहरे की वजह से कई ट्रेनें लेट चल रहीं है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान संभाग के तीनों जिलों में मध्यम से घने कोहरे के छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

6 जनवरी 2019 को था सबसे कम पारा
दिनांक-वर्ष - न्यूनतम तापमान
10 जनवरी 2023 : 10.0
8 जनवरी 2023 : 7.6
6 जनवरी 2019 : 6.6
28 जनवरी 2022 : 6.9
31 जनवरी 2021 : 7.6
11 जनवरी 2020 : 8.0
11 जनवरी 2018 : 8.6
4 जनवरी 2023 : 11.5

2022 में था सबसे कम अधिकतम तापमान
दिनांक-वर्ष - अधिकतम तापमान
21-22 जनवरी 2022: 27.9
27 जनवरी 2020 : 28.3
6 जनवरी 2021 : 30.3
31 जनवरी 2018 : 30.7
10 जनवरी 2019 : 30.8

नए सिस्टम के सक्रिय होने से बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग की मानें तो 7 जनवरी को एक ओर नया सिस्टम सक्रिय होने जा रहा है, जिससे नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कोहरे-शीतल दिन रहने के साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है और आसमान में बादल भी छाए रहेंगे। बताया गया है कि पश्चिमी हवाएं ईरान, ईराक से अफगानिस्तान से पाकिस्तान के रास्ते भारत के उत्तरी इलाकों में प्रवेश कर रही है। इसके असर से 7 और 8 जनवरी को सर्दी का असर बना रहेगा।

अलाव जला रहे, रैन बसेरा में ठहरा रहे
शहर में नगरपालिका प्रशासन असहायों, गरीबों, परिक्रमावासियों सहित मुसाफिरों को ठिठुरन से बचाने के लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, नर्मदा घाटों सहित सार्वजनिक स्थानों, सड़कों के किनारे दुकानों के सामने रात काट रहे लोगों को बीते तीन दिनों से बचाव के इंतजाम कर रही। ऐसे लोगों को रैन बसेरा में ठहराया जा रहा है। अलाव भी जलाए जा रहे।

ये है स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी
सीएमएचओ डॉ. दिनेश दहलवार ने सलाह दी है कि शीतलहर में सदी-जुकाम, बुखार, निमोनिया, त्वचा रोग, फेफड़ों में संक्रमण, हाइपोथर्मिया, अस्थमा, एलर्जी पर तुरंत डॉक्टर से जांच एवं उपचार कराएं। समय पर नियंत्रण न होने से व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। शीतलहर में चिकित्सकीय सलाह पर ध्यान दें। सर्दी से बचाव के लिए गर्म ऊनी वस्त्र धारण करें। घर से बाहर निकलते समय सिर पर टोपे,मफलर पहने हाथ में दास्ताने लगाएं। सिर-कान-नाक को ढंककर रखें। आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर रहें।
.....