24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

साहब! बेटी गंभीर बीमारी से पीडि़त है, मदद की लगाई गुहार… 5 हजार रुपए मिले

जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी नागरिकों की समस्याएं  

less than 1 minute read
Google source verification
patrika_samachar.jpg

patrika

नर्मदापुरम. कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने आमजनों द्वारा दिए गए आवेदनों का त्वरित निराकरण किया। जनसुनवाई में कुल 84 आवेदन आएं।जनसुनवाई में पिपरिया के ग्राम नयागांव निवासी संतोष तिवारी ने कलेक्टर को बताया कि उनकी बेटी गंभीर बीमारी से ग्रस्त है, जिसका इलाज निजी अस्पताल में किया जा रहा है। वे आर्थिक रूप से भी बहुत कमजोर है। जिस पर कलेक्टर ने मौके पर आवेदक महिला को रेडक्रॉस मद से 5000 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की। राशि का चेक संतोष तिवारी को दिया।

माखननगर निवासी लक्ष्मण लोबे ने बताया कि मकान में आग लग जाने के कारण हुई हानि का उन्हें आज तक मुआवजा नहीं मिला है। कलेक्टर ने तहसीलदार माखननगर को जांच के निर्देश दिए। तहसीलदार माखन नगर ने बताया कि आवेदक को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता आरबीसी 6 (4) के तहत स्वीकृत की गई है। आवंटन उपरांत तत्काल आवेदक को राशि अंतरित की जाएगी।इसी प्रकार कलेक्टर ने अन्य आवेदनों का भी समाधान किया जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एसएस रावत, अपर कलेक्टर देवेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम नर्मदापुरम आशीष कुमार पांडे, संयुक्त कलेक्टर फरहीन खान, सिटी मजिस्ट्रेट संपदा सराफ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।