
रामजी बाबा मेले के दौरान सोमवार को एसएनजी स्टेडियम में हुई स्पर्धा
नर्मदापुम-रामजी बाबा मेले के दौरान सोमवार को एसएनजी स्टेडियम में महिला-पुरुष कबड्डी स्पर्धा का आयोजन किया गया। स्पर्धा के दौरान जिले सहित आसपास के जिलों से 40 से ज्यादा टीम शामिल हुईं। महिला वर्ग की स्पर्धा में सिवनीमालवा और जमानी की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में सिवनीमालवा की टीम ने प्रतियोगिता की टॉफी पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर जमानी व तीसरे स्थान पर नर्मदापुरम की टीम रही। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट ज्योति भाटी, बेस्ट कैचर संजना व बेस्ट रेडर वैशाली कहार को चुना गया। शाम 7 बजे से पुरुष वर्ग के मुकाबले शुरू हुए। महिला वर्ग के विजेताओं के पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान नपाध्यक्ष नीतू यादव, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, पार्षद रोहित गौर, गुड्डा ठाकुर ,संतोष उपाध्याय, बंटी परिहार, , खेल युवा कल्याण विभाग से महेंद्र पचलनीय , भाजपा खेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष आलोक राजपूत, सरदार सिंह राजपूत ,नीलेश यादव सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
13 Feb 2023 09:02 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
