जिला सहकारी बैंक हरदा में हुए गबन मामले में जिस संचालक मंडल ने हाईकोर्ट के आदेश के विपरीत मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) आरके दुबे की बहाली रोककर सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी थी, आज उसी संचालक मंडल ने सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले ही आपात बैठक बुलाकर दुबे को बहाल कर दिया। हालांकि बैंक के सीईओ अपेक्स बैंक के केडर अधिकारी कमल मकाश्रे ही रहेंगे। दुबे उनके अधीनस्थ कार्य करेंगे। बैठक के बाद बैंक का संचालक मंडल कलेक्टर से मिलने भी पहुंचा और उन्हें दुबे को बहाल करने के निर्णय की जानकारी दी। बुधवार को जिला सहकारी बैंक सभाकक्ष में आयोजित संचालक मंडल की बैठक में बैंक अध्यक्ष संतोष पाटिल, उपाध्यक्ष भरतसिंह राजपूत एवं रामचन्द्र लोवंशी, संचालक पीयूष शर्मा, गोपालशरण चौरसिया, कुंअरसिंह यादव, मालकसिंह पटेल, अरुणा जोशी, अनिल बारोलिया मौजूद थे।