30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों को लुभा रहा तवा डैम, जानिये क्यों पहुंच रहे यहां लोग

इस बार के बारिश-अतिवृष्टि के दौरान तवा बांध के गेट 15 बार गेट खोले गए हैं। साथ ही 136 बार गेटों की ऊंचाई कम-ज्यादा करने ऑपरेट किया गया।

2 min read
Google source verification
पर्यटकों को लुभा रहा तवा डैम, जानिये क्यों पहुंच रहे यहां लोग

पर्यटकों को लुभा रहा तवा डैम, जानिये क्यों पहुंच रहे यहां लोग

नर्मदापुरम. मध्यप्रदेश के इटारसी जिले में स्थित तवा डैम इन दिनों पर्यटकों को काफी लुभा रहा है, ये डैम इस बार हुई झमाझम बारिश के कारण पूरे सीजन में कई बार खुला, डैम के गेट खुलने के दौरान यहां का दृश्य काफी मनमोहक हो जाता है, इस बार डैम में पानी की आवक अधिक रहने के कारण आए दिन डैम के कुछ गेट खोल दिए जाते हैं, इससे पानी का प्रेशर भी कम होता है, तो दूसरी तरफ यहां आने वाले लोगों को भी बहुत अच्छा लगता है, अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान कर रहे हैं, तो तवा डैम जरूर पहुंचे, क्योंकि यहां आपको प्रकृति की अनुपम छटा देखने को मिलेगी, लबालब डैम और चारो तरफ हरियाली की चादर आपका मन मोह लेगी। यही कारण है कि यहां जैसे ही मौका मिलता है, लोग पहुंच रहे हैं।

इस बार के सीजन में नर्मदापुरम जिले में दुगने से ज्यादा बारिश हुई और अभी अक्टूबर माह के आधा माह बीतने के बाद भी जारी है। इसलिए अभी भी तवा बांध के गेट खोलने पड़ रहे। चार साल बाद इस बार के बारिश के सीजन में 15 बार गेट खोले जा चुके हैं और 136 बार गेटों की ऊंचाई कम ज्यादा किया गया है।


इतनी बार गेट खोलने की नौबत वर्ष 2019 के बाद 2022 में आई। 2019 करीब 13 बार गेट खोले गए थे। क्योंकि उस समय भी इस बार की तरह लगातार तेज बारिश और अतिवृष्टि की स्थिति बन गई थी। बुधवार को खोले गए 9 गेट को देर रात बाद बंद कर दिया गया था। बांध में लबालब पानी है, जो रबी फसलों की भरपूर सिंचाई के लिए काम आएगा। साथ ही बिजली के लिए भी उपयोग होगा।


बांध की वर्तमान स्थिति
जल स्तर : 1166.30 फीट
लेबल क्षमता: 1961 मीटर क्यूसिक
भराव प्रतिशत : 100.90 प्रतिशत
जिले औसतन वषा : 1867.8 मिमी


अक्टूबर माह में इतनी बार खुले
अक्टूबर माह जब मानसून की विदाई हो जाती है और दिन में धूप खिलने के साथ ही रात व सुबह में ठंडक होती है, लेकिन 12 अक्टूबर तक भी बारिश का दौर जारी है। चालू माह में 11 अक्टूबर को तीन बार, 10 अक्टूबर को एक बार, 9 अक्टूबर को एक बार, 7 अक्टूबर को एक बार, 6 अक्टूबर को एक बार इस तरह कुल पांच बार तवा बांध के गेट खोलने पड़े।


इन चार वर्षों में नहीं खुले थे गेट
तवा बांध सिंचाई परियोजना से मिली जानकारी के मुताबिक वर्ष 2008, 2014, 2017 एवं 2018 में बांध के गेट नहीं खोले गए थे, क्योंकि इन वर्षों के सीजन में बारिश ज्यादा नहीं हुई थी, लेकिन इतना पानी बांध में था कि रबी सीजन में गेहूं-चने की फसल को पर्याप्त पानी मिला था।

यह भी पढ़ें : जमकर चलाएं लाइट, पंखें और बिजली, सालों तक नहीं आएगा 1 रुपए भी बिल
इस बार के बारिश-अतिवृष्टि के दौरान तवा बांध के गेट 15 बार गेट खोले गए हैं। साथ ही 136 बार गेटों की ऊंचाई कम-ज्यादा करने ऑपरेट किया गया। बांध में लबालब पानी है, जो कि रबी सीजन की फसलों की भरपूर सिंचाई के साथ बिजली उत्पादन में भी काम आएगा।
-एनके सूर्यवंशी, एसडीओपी तवा बांध सिंचाई परियोजना नर्मदापुरम