
जब फन फैलाए नागिन ने रोका रास्ता, जमा हो गई थी भीड़
नर्मदापुरम. जिल के सिवनी मालवा के प्रसिद्ध देवधाम भीलट देव में उस समय ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई जब एक नागिन ने अपने फन फैलाकर रास्ते को रोक लिया। स्टेट हाइवे के इस नजारे को देखने के लिए कौतूहल मचा रहा। लेकिन दुखद बात ये रही कि ग्रामीणों ने नागिन को पकड़कर जंगल में छुड़वाने के बजाए उसे मार दिया। नजारा यह था कि जैसे ही कुछ वाहन चालक यहां से निकले तो उन्हें सामने बीच सड़क पर एक नागिन दिखाई दी, जो फन फैलाए बैठी हुई थी। नागिन को देखते ही वाहनों की कतार थम गई। कुछ देर के लिए जो जहां से वहीं खड़े रहकर नागिन को देखते रहे। कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से इसके वीडियो भी बनाए और सोशल मीडिया पर इसे वायरल भी किया। जैसे-जैसे लोगों को यह वाकया पता चला और फोन पर एक दूसरे को बताया तो लोग भी मौके पर आकर एकत्रित हो गए थे।
एक प्रत्यक्षदर्शी वाहन चालक देवेंद्र राय के मुताबिक वह सिवनीमालवा से नर्मदापुरम जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें पता चला की सड़क नागिन बैठी हुई है। उन्होंने बाइक खड़ी कर पास जाकर देखा तो नागिन फन फैलाए बैठी हुई थी। लोगों की भीड़ और शोरगुल के बाद भी वह सड़क से नहीं हट रही थी। कुछ देर बाद वह सड़क के थोड़े साइड में जाकर फिर बैठ गई। यह कौतुहल भरा वाकया बुधवार सुबह का बताया गया है। जब सड़क क्रास करते हुए अचानक किसी वाहन के हार्न बजने से नागिन सड़क पर बैठ गई थी। कुछ लोगों ने उसके नहीं हटने पर उसे मार दिया।
Published on:
12 Oct 2022 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
