30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी से आड़ी-तिरछी हो गई थी पटरी, बढ़ता तापमान देख अलर्ट पर रेलवे

पश्चिम मध्य रेलवे में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा पर निगरानी रखने किया गया अलर्ट

less than 1 minute read
Google source verification
Rail track restored

Rail track restored

नर्मदापुरम. जबलपुर-इटारसी अप ट्रैक पर 14 जून बुधवार को बड़ा रेल हादसा होने से टल गया। यहां करीब 10 मीटर रेल पटरी गर्मी की वजह से फैलकर आड़ी-तिरछी यानी सर्पाकार हो गई थी। जिसके बाद अब पश्चिम मध्य रेलवे ने बढ़ते तापमान को देखकर रेलवे पटरियों पर निगरानी रखने और रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है।

उल्लेखनीय हे कि बुधवार सुबह करीब 10 बजे भुसावल एनएमजी मालगाड़ी इटारसी की तरफ आ रही थी। गुर्रा के पास रेलवे पटरी गर्मी की वजह से आड़ी-तिरछी हो गई। इस दौरान यहां पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मियों की नजर पटरी पर पड़ी तो सतर्कता बरते हुए ट्रैक पर तत्काल खतरे का बोर्ड लगाकर इस दिशा में आ रही मालगाड़ी को रुकवा दिया गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद रेलवे में हडक़ंप मच गया। आसपास के रेलवे स्टेशनों पर यात्री ट्रेनों को करीब तीन घंटे तक रोक दिया गया था।

पटरियों की हो रही जांच-

गुर्रा के पास गर्मी से खराब हुई करीब 10 मीटर पटरी को काटकर दूसरी नई पटरी बिछाई गई है। इसके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे के सभी रेलवे ट्रैकों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां भी ट्रैक में गड़बड़ी नजर आएगी, उसे तत्काल दुरुस्त किया जाएगा।

इनका कहना है...

गर्मी की वजह से गुर्रा के पास पटरी फैलकर आड़ी-तिरछी हो गई थी। जिसके बाद बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए अलर्ट किया गया है। रेल पटरियों का लगातार निरीक्षण कर उनकी निगरानी की जा रही है।

-प्रदीप कुमार, पीडब्ल्यूआई रेल मंडल जबलपुर