
रांग साइड नशे में था वैन चालक, बाइक सवारों को टक्कर मारकर कार में जा घुसा
नर्मदापुरम. नर्मदा कॉलेज के पास के ओवर ब्रिज में बीती देर रात में मारूति वैन चालक नशे में था और उसने रांग साइड से वाहन को निकालते समय बाइक सवारों को टक्कर मारी और कार में जा घुसा था। इस वजह से दो लोग घायल हो गई थे। दोनों बाइक सवारों में एक की मौके पर ही और दूसरे की गुरुवार को अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी तरह नए रेलवे ओवर ब्रिज पर हुए दूसरे हादसे में भी ट्रक के चालक ने बाइक सवार को कुचल दिया था, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज वीडियो भी गुरुवार को सामने आया है।
कोतवाली टीआई विक्रम रजक ने बताया कि बीती रात साढ़े 10 बजे मारूति इको कार एमपी04 जीएफ 5072 के चालक सोमिल शर्मा ने तेजी एवं लापरवाही से वाहन चलाकर बाइक को टक्कर मार दी थी। उसके बाद एक अन्य कार में जा घुसा। बाइक सवार रेवाराम ऊइके विासी कुलामढ़ी व उसके साथी रोहित पटेल निवासी अयोध्या नगर पवारखेड़ा की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वैन चालक नशे में रांग साइड से वाहन चला रहा था। बाइक सवार रेवाराम पिता लखन लाल ऊइके (40) निवासी कुलामढ़ी की मौत हो गई। उसका साथी भी गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी वैन चालक के खिलाफ एक्सीडेंट सहित धारा 304-ए आईपीसी का केस दर्ज कर विवेचना की जा रही है। आरोपी चालक सोमिल शर्मा एवं साथी पवन कीर को तीन किमी पीछा कर पुलिस ने डोगरवाड़ा से पकड़ लिया।
नए ब्रिज पर कुचलने से युवक की मौत
बीती इसी रात में रसूलिया नए रेलवे ओवर ब्रिज पर भी इटारसी तरफ से आ रहे बाइक सवार लखन राजवंशी निवासी बंगाली कॉलोनी व पीछे बैठे साथी को ट्रक के चालक ने मार दी। लखन पर से ट्रक का पहिया निकलने से उसकी मौत हो गई। बाइक चालक भाई जिला अस्पताल में भर्ती है, उसका इलाज चल रहा है।
Published on:
27 Apr 2023 09:34 pm
बड़ी खबरें
View Allनर्मदापुरम
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
