23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क पर राहगीरों के सामने अचानक आ गया बाघ, VIDEO : आसपास के गांवों में दहशत

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगे गांवों में बाघ की आहट, आधा दर्जन गांव में मुनादी कराई गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Tiger movement in villages

सड़क पर राहगीरों के सामने अचानक आ गया बाघ, VIDEO : आसपास के गांवों में दहशत

नर्मदापुरम. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लगे गांवों में फिर बाघ देखा गया है। गुरुवार-शुक्रवार को धोकड़ा वाली देवी के सामने की सड़क पर अचानक बाघ आ गया। बाइक सवार बाघ को देखकर दूर ही रुक गए। उन्होंने अपने मोबाइल से उसका वीडियो भी बना लिया। यह वीडिओ एसटीआर की टीम को भी मिला है। शनिवार को टाइगर की सर्चिंग के लिए गश्ती दलों को रवाना किया गया है। इलाके के लगभग आधा दर्जन गांव में मुनादी कराई जा रही है।

जानकारी के मुताविक ग्राम छेड़का के आसपास पिछले दिनों से बाघ घूम रहा है। शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात में टाइगर ने डूडा झिरिया देव के पास एक जानवर का शिकार भी किया है। एसटीआर की टीम को वहां टाइगर के पगमार्क मिले हैं। टीम पता कर रही है कि टाइगर शिकार लेकर किस तरफ गया है। इसके अलावा ग्राम धोकडा वाली देवी, चारखेड़ा, कामठी, टप्पर आदि इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को सतर्क किया गया है। एसटीआर के डिप्टी डारेक्टर संदीप फेलोज के साथ एक टीम भी गांवों में गई। सुरक्षाकर्मियों ने ग्रामीणों को शाम के बाद अनावश्य घर से ना निकलने को कहा है।

यह भी पढ़ें- 48 घंटों में एक्टिव होगा नया सिस्टम, भारी बारिश के साथ जगह-जगह गिरेगी बिजली, जानें IMD Alert


ग्रामीणों को सतर्क रहने की नसीहत

इस संबंध में नर्मदापुरम जिले के अंतर्गत आने वाले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर संदीप फेलोज का कहना है कि, ग्रामीणों को सतर्क करने के साथ गश्ती दल बाघ की तलाश कर रहे हैं। मुनादी भी करा रहे हैं।