19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो बाइक टकराई, युवक की मौत, तीन अन्य घायल हुए

-घायलों का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार  

2 min read
Google source verification
दो बाइक टकराई, युवक की मौत, तीन अन्य घायल हुए

दो बाइक टकराई, युवक की मौत, तीन अन्य घायल हुए

narmdapuramनर्मदापुरम. स्टेट हाइवे पचमढ़ी रोड पर ग्राम रिझेड़ा के पास रविवार को रंगपंचमी के दिन दो बाइक आपस में टकरा गई। जिसमें एक युवक की मौत एवं तीन अन्य सवार घायल हो गए। राहगीर की सूचना के बाद स्टेशन रोड थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायलों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया। इसके साथ ही मृतक युवक के शव के पीएम के लिए भी रखवाया गया। जानकारी के मुताबिक जिला छिंदवाड़ा के परासिया तहसील के ग्राम मोरढाना निवासी सुमन लाल (45) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य बाइक सवार सिनोद पिता संतराम ठाकुर (13) एवं राजकुमार कहार पिता गणेश (35) निवासी ग्राम हथवास सहित प्रमोद पिता आशाराम सराठे (22) निवासी हथवास घायल बताए गए हैं। अस्पताल में तीनों घायलों का उपचार जारी था, जिन्हें बाद में हालत नहीं सुधरने पर जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया।

स्कूटी की टक्कर से युवक घायल
नर्मदापुरम. एसपीएम रोड पर सिवनी नाका पुलिया नाले के पास संजय नगर निवासी राहुल खंडारे को बिना नंबर की काले रंग की स्कूटी के चालक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गया। फरियादी की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है।

दो युवक व एक विवाहिता ने मौत को गले लगाया
नर्मदापुरम. जिले में इन दिनों मानसिक रूप से परेशान और डिप्रेशन के शिकार से आत्महत्याएं बढ़ रही है। इन घटनाओं के पीछे पारिवारिक कलह भी सामने आई है। बीते एक सप्ताह में चार लोगों ने खासकर युवाओं ने मौत को गले लगा लिया। बीते चौबीस घंटों के दौरान रामपुर, बनखेड़ी, पांजराकला में दो युवकों सहित एक नव विवाहिता ने आत्महत्या की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर के ग्राम मेहराघाट में आरती पति दशरथ कीर (27) ने अपने घर में कीटनाशक दवा पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई। देहात थाना अंतर्गत ग्राम पांजराकला निवासी विनोद कुमार तिलोटिया (33) ने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर बनखेड़ी निवासी राजकुमार गौंड निवास जुनावानी ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी इलाज के मौत हो गई। इसके पहले 9 मार्च को सोना सांवरी निवासी गिरीश चौरे ने जहर खा लिया था।