Violence between two communities: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक साल पुरानी प्रेम कहानी ने खूनी मोड़ ले लिया। यहां दो समुदाय आपस में भिड़ गए, इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों और तलवारों से हमला कर दिया
Violence between two communities: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के देहात थाना क्षेत्र के ग्राम बरंडुआ में शुक्रवार को प्रेम विवाह की पुरानी रंजिश खूनी संघर्ष में बदल गई। आदिवासी समाज और कीर समाज के दो पक्षों में जमकर लाठी, तलवार और बल्लम सहित धारदार हथियार चले। इस संघर्ष में बचन कीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि इस संघर्ष की जड़ एक साल पहले हुआ प्रेम विवाह है। राहुल दायमा ने आदिवासी समाज की युवती से प्रेम विवाह किया था। तभी से दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था, जो शुक्रवार को खूनी संघर्ष में बदल गया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह सूरज धुर्वे, चंदन धुर्वे और धनसिंह खेत में भूसा लेने गए थे। लौटते समय बरंडुआ और पालनपुर के बीच राहुल दायमा अपने पिता बचन कीर के साथ मिल गए। पहले कहासुनी हुई, फिर विवाद बढ़ते ही दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और देखते ही देखते लाठी, तलवार, बल्लम और अन्य धारदार हथियारों से एक-दूसरे पर हमला कर दिया।
संघर्ष इतना उग्र हो गया कि बचन कीर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राहुल दायमा, चंदन धुर्वे और दो अन्य घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल और निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने राहुल और चंदन की हालत गंभीर बताई है। अन्य दो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
घटना के बाद से बरंडुआ गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। घायलों के एक ही अस्पताल में भर्ती होने के कारण वहां भी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। थाना प्रभारी का कहना है कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
घटना के संबंध में हेमंत कीर की रिपोर्ट पर देहात पुलिस ने विजय धुर्वे, कन्हैया धुर्वे, चंदन धुर्वे, अरुण धुर्वे और अमन धुर्वे के खिलाफ हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूसरे पक्ष की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।
पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों से बयान लिए जा रहे हैं और मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि गांव में स्थिति तनावपूर्ण होने के बावजूद नियंत्रण में है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।