
MP NEWS: मध्यप्रदेश के सतना एयर पोर्ट की हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाने और नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए आवश्यक बजट की मांग सांसद गणेश सिंह ने केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू से की। उन्होंने बताया कि सतना एयर पोर्ट को डीजीसीए का लाइसेंस मिल चुका है लेकिन रनवे की लंबाई छोटी होने से सामान्य छोटे विमान भी नहीं उतर पा रहे हैं। यह स्थिति तब है जब हाल ही में एयर पोर्ट का उन्नयन हुआ है।
सांसद गणेश सिंह ने केन्द्रीय मंत्री नायडू को बताया कि सतना मध्य प्रदेश का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक जिला है। यहां वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध के समय सतना का एयरपोर्ट बनाया गया था। अब यह एयरपोर्ट अथॉरिटी की प्रॉपर्टी है। आपके मंत्रालय की मदद से एयरपोर्ट का नवीनीकरण हुआ है, लेकिन पैसों की कमी के कारण रनवे की लंबाई 1200 मीटर ही बनाई गई है। जबकि 1850 मीटर पूरी तरह से बाउंड्री के अंदर सुरक्षित जगह है। इसकी लंबाई बढ़ाने की जरूरत है। पिछले दिनों 24 फरवरी को इसका लोकार्पण संभावित था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से नहीं हो सका। तब से लगातार एक ही चर्चा रहती है कि कैसा एयरपोर्ट है, जिसकी लंबाई ही घटा दी गई है। जेट विमान और यहां तक कि हमारे राज्य के मुख्यमंत्री का भी विमान नहीं उतर पाता है।
सांसद गणेश सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भी दिल्ली में मुलाकात की । इस दौरान गणेश सिंह ने गडकरी से सतना से गुजरने वाली सड़कों एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के अधूरे निर्माण को पूरा करने की मांग की। उन्होंने रामपथ गमन मार्ग अयोध्या से चित्रकूट को बढ़ाकर सतना-मैहर तक विस्तार करने के बाद दूसरे चरण के निर्माण कार्य को पूरा करने की बात की। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 943 दमोह से नागौद के बीच रुके निर्माण कार्य, बमीठा से सतना तक के अधूरे निर्माण, और सतना शहर में 12 किलोमीटर के एलिवेटेड रोड के निर्माण की मांग की। साथ ही, सतना-बेला सड़कों के घटिया निर्माण की जांच कराने और उसे पूरा करने की अपील की।
Published on:
28 Mar 2025 10:07 pm
बड़ी खबरें
View Allसतना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
