7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माता-पिता को गोले में बैठाकर लड़की को कमरे में ले गया तांत्रिक और फिर…

mp news: तांत्रिक ने एक चूने का गोला बनाया और माता-पिता को उसमें बैठा दिया, कहा गोले से बाहर आए तो भूत तुम्हे जकड़ लेगा...।

2 min read
Google source verification
rewa

mp news: मध्यप्रदेश के रीवा में एक युवती के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक ढोंगी तांत्रिक ने रेप की इस वारदात को अंजाम दिया है। आरोपी तांत्रिक ने भूत प्रेत के नाम पर युवती के माता-पिता को इस कदर डरा दिया कि वो कमरे के बाहर ही बैठे रहे और कमरे के अंदर तांत्रिक उनकी बेटी की आबरू तार-तार करता रहा। रेप करने के बाद तांत्रिक भाग गया तब युवती ने अपने साथ हुए रेप के बारे में परिजन को बताया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है।

चूने के गोले में माता-पिता को बैठाया


20 साल की युवती कई दिनों से बीमार थी। परिजन को लगा कि बेटी पर भूत-प्रेत का साया है और इसी अंधविश्वास में वो ढोंगी तांत्रिक समरेन्द्र के जाल में फंस गए। तांत्रिक ने झाड़ फूंक कर भूत को भगाने का झांसा दिया और अपनी युवती को हवस का शिकार बना डाला। आरोपी तांत्रिक युवती के घर पहुंचा और उसके माता-पिता को एक चूने का गोला बनाकर उसमें बैठा दिया। उसने कहा कि अगर गोले से बाहर आए तो भूत पकड़ लेगा। जिसके कारण परिजन डर गए और चुपचाप गोले में बैठे रहे।


यह भी पढ़ें- मेरठ नीले ड्रमकांड के बाद खौफ में पति, बोला- मेरी बीवी के तो 4 बॉयफ्रेंड हैं…


कमरे में ले जाकर की ज्यादती

माता-पिता को डराकर चूने के गोले में बैठाकर आरोपी तांत्रिक समरेन्द्र युवती को घर के एक कमरे में ले गया और वहां उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। रेप करने के बाद आरोपी मौके से भाग गया। जिसके बाद युवती ने परिजन को अपनी आपबीती बताई। परिजन तुरंत युवती को पुलिस थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक समरेन्द्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


यह भी पढ़ें- लड़की को लिफ्ट दी तो पड़े लेने के देने, ये है पूरा मामला..