30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO : जहरीले सांप के मुंह में मुंह से फूंक मारकर बचाई जान

पुलिस के एक जवान ने मरते हुए सांप को CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) देकर उसकी जान बचाई।

2 min read
Google source verification
narmadapuram.jpg

आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि सांप के काटने पर हीरो या हिरोइन मुंह से सांप का जहर चूसकर निकाल देते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सांप के मुंह में मुंह लगाकर सांप की जिंदगी बचाए जाने के बारे में सुना या देखा है। नहीं न..तो चलिए आपको नर्मदापुरम का एक वीडियो दिखाते हैं जिसमें जिसमें एक पुलिसकर्मी ने मुंह से सांप के मुंह में फूंक मारकर सांप की जान बचा ली। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सांप के मुंह में फूंक मारकर बचाई जान
पूरा मामला नर्मदापुरम के रेलवे स्टेशन के पास की तवा कॉलोनी का है जहां एक घर में सांप घुस गया था। सांप पाइप के अंदर जाकर बैठ गया था जिसे लोगों ने बाहर निकालने के लिए कीटनाशक पानी में मिलाकर पाइप में डाल दिया। जिसके कारण सांप पाइप के अंदर ही अचेत हो गया। इसी बीच सेमरीहरचंद पुलिस चौकी में तैनात जवान अतुल शर्मा भी वहां पहुंच गए। जिन्होंने बड़ी मुश्किल से पहले तो अचेत सांप को पाइप से बाहर निकाला और फिर साफ पानी से पहले तो सांप का मुंह धुलाया लेकिन फिर भी जब सांप होश में नहीं आया तो अपने मुंह से सांप के मुंह में फूंक मारकर जिसे की CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन) कहते हैं दिया और सांप की जान बचाई। CPR देने के करीब एक घंटे की मेहनत के बाद सांप को होश आया जिसे अतुल शर्मा पकड़कर अपने साथ ले गए और फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

देखें वीडियो-

वायरल हुआ वीडियो
सांप के मुंह में पुलिसकर्मी के द्वारा सीपीआर देकर उसकी जान बचाए जाने का मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं जब इस मामले में पशु जानकारों का कहना है कि सांप को इस तरह CPR देना संभव नहीं है। इंसान और सांप के शरीर की संरचना काफी अलग होती है। उसे सीपीआर नहीं दिया जा सकता है।

देखें वीडियो-

Story Loader