28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पचमढ़ी में काली चट्टान पर पैर फिसलने से युवक की मौत

-एसडीआरएफ व पुलिस ने रेस्क्यू कर शव को निकाला, परिजन गोंदिया ले गए

2 min read
Google source verification
पचमढ़ी में काली चट्टान पर पैर फिसलने से युवक की मौत

पचमढ़ी में काली चट्टान पर पैर फिसलने से युवक की मौत

पचमढ़ी/नर्मदापुरम
नर्मदापुरम. पचमढ़ी में चौरागढ़ पहाड़ पर लगे महाशिवरात्रि मेले में दुर्घटनाएं भी हो रही है। गुरुवार दोपहर में गोंदिया महाराष्ट्र के युवक की चौरागढ़-नांदिया जक्शन के बीच चट्टान से उतरते समय गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने एसडीआरएफ की मदद से रेस्क्यू कर युवक के शव को बाहर निकाला। भूराभगत कैंप पा लाकर परिजन को सौंपा। पुलिस प्रक्रिया को पूर्ण होने के बाद परिजन शव को गोंदिया ले गए। मेला के दौरान की यह दूसरी घटना है। दो दिन पहले भी चौरागढ़ में ड्यूटी के दौरान देहात थाना का आरक्षक मुकेश जैन गिरने से घायल हो गया था। उसका एक पैर फैक्चर हो गया।
टै्रफिक डीएसपी संतोष मिश्रा ने बताया कि दोपहर में चौरागढ़ महादेव के दर्शन करने के बाद शुभम पिता अनिल सोने(32) निवासी ग्राम तिरोड़ा गोंदिया महाराष्ट्र ऊपर से नीचे पहाड़ी उतर रहा था। चट्टान पर उसका पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। उसकी मौत हो गई। यह हादसा चौरागढ़ और नांदिया के बीच की पहाड़ी टर्निंग का था। यह काफी खतरनाक रास्ता है। रेस्क्यू में एसडीआरएफ से रूपेंद्र सौर, भूपेंद्र शुक्ला, प्रद्युम्य राजपूत, अजय यादव, अमर पासी, अमित सौर, अश्विन यादव आपदा मित्र सहित पचमढ़ी थाना का पुलिस बल व अधिकारी शामिल रहे।

खेत की बागड़ में लगे तार में करंट से महिला की मौत
बुदनी. एनएच-69 बघवाड़ा के ट्विंस ढाबा के पास गुरुवार सुबह खेत में बागड़ में लगे तार से लगे करेंट से महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अनीता पति देशराज बाबू रिया(32) निवासी बुडैल थाना लखेरी जिला कुंडली राजस्थान जो अपने परिवार के साथ ट्विंस ढाबे के समीप एनएच 69 पर प्लास्टिक के बच्चों के खिलौने बेचने के लिए दुकान लगाती थी। महिला समीप के खेत से चने लेने के लिए खेत में घुसने लगी, परंतु खेत मालिक द्वारा जंगली जानवरों से खेत की रक्षा करने के लिए खेत की बागड़ में लगे तार में बिजली करंट प्रवाहित कर रखे जाने से उसका हाथ छू गया। वह चिपक गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना महिला के पति ने हंड्रेड डायल को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तब तक खेत मालिक ने तार में लगाया हुआ करंट बंद कर दिया था। शव को एंबुलेंस से बुदनी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। शव का पीएम कर मर्ग कायम किया है। शव को परिजनों ने अपने वाहन से राजस्थान ले गए।

युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या
बुदनी. ग्राम जोशीपुर निवासी अमित सिंह उर्फ विक्की पिता कुलदीप सिंह उम्र 35 वर्ष ने मानसिक रूप से परेशान होकर मकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शादी नहीं हुई थी।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक दो भाई थे उसके माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है। उसका छोटा भाई अजीत सिंह नर्मदापुरम में रहता है। मृतक अमित की स्थिति यह थी कि वह मानसिक रूप से विक्षिप्त सा रहता था और वह किसी के भी घर से खाना खा लेता था। ज्यादातर चाचा ओमप्रकाश सिंह के यहां भी वह खाना खाने आता था। गुरुवार को जब अमित चाचा के यहां खाना खाने घर नहीं आया तो उसने उसके घर जाकर देखा तो अंदर से दरवाजे बंद थे। दूसरे कमरे की खिड़की से झांक कर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ दिखा। पड़ोसियों को बुलाकर दरवाजा तोड़कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर शव को फंदे से उतारा व पंचनामा बनाया। शव का अस्पताल में पीएम कराने के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई थी।

Story Loader