नरसिंहपुर। निवारी चौकी अंतर्गत बिछुवा गांव में दस माह का एक बालक कुकर में भरी गरम दाल से बुरी तरह झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार होरीलाल ठाकुर का दस माह का बालक अपनी मां के साथ चौके में था। होरी की पत्नी ने कुकर में दाल बनाने के बाद उसे उतार कर रख दिया और पानी लेने बाहर चली गई। इसी बीच होरी के दस माह के बालक समर्थ ने खेल-खेल में गरम कुकर पकड़ लिया और दाल अपने ऊपर गिरा ली। उसकी चीख सुनकर मां दौड़कर चौके में गई पर तब तक बालक बुरी तरह झुलस गया था। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।