करेली। जिले को आगामी २६ जनवरी तक हर हाल में पूर्णत बाह्य शौच मुक्त बनाना है, अभी तक जिले मे इस दिशा में 99 प्रतिशत लक्ष्य हम प्राप्त कर चुके और शेष बचे हुए कार्यों के लिए कार्याे में तेजी लाई जा रही है,इसके लिए हमारे अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से फालोअप लिया जा रहा, हम २६ जनवरी तक लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। यह बात जिला कलेक्टर आर आर भोंसले ने कही।