26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात 11 बजे एडीएम और सीएमएचओ ने की पराड़कर अस्पताल की जांच

कलेक्टर के निर्देश पर दोनों अफसर पराड़कर अस्पताल पहुंचे और आयुष्मान योजना के तहत 10 नए मरीजों को भर्ती करने के रिकार्ड की जांच की।

2 min read
Google source verification
2301nsp12.jpg

paradkar hospital narsinghpur

नरसिंहपुर. आयुष्मान योजना के तहत पात्र मरीजों और उनके परिजनों का निशुल्क उपचार करने के मामलेे में अस्पताल प्रबंधन की मनमानी और पात्र मरीज को भर्ती करने से पहले उससे रुपए जमा कराने के मामले में पराड़कर अस्पताल को शुक्रवार को नोटिस देने के बाद शनिवार रात 11 बजे एडीएम और सीएमएचओ एक और मामले में वहां जांच करने पहुंचे। कलेक्टर के निर्देश पर दोनों अफसर पराड़कर अस्पताल पहुंचे और आयुष्मान योजना के तहत 10 नए मरीजों को भर्ती करने के रिकार्ड की जांच की।
जानकारी के अनुसार पराड़कर अस्पताल ने शनिवार को शासन के सार्थक पोर्टल में अपने अस्पताल में 10 नए मरीजों की आयुष्मान योजना के तहत भर्ती दिखाई। जिसके बाद यह जिला कोरोना को लेकर रेड जोन में आ गया। जिले के रेड जोन में आते ही भोपाल से लेकर नरसिंहपुर जिला प्रशासन तक हड़कंप मच गया। कलेक्टर ने रात में ही एडीएम और सीएमएचओ को अस्पताल में जांच करने के लिए भेजा। अफसरों ने मौके पर जांच की तो वहां १० नए मरीजों की भर्ती नहीं पाई गई। जिस पर एडीएम ने अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा है। गौरतलब है कि इससे एक दिन पहले सीएमएचओ आयुष्मान योजना के तहत पात्र मरीजों के उपचार का जायजा लेने वे पराड़कर अस्पताल गए थे जहां कुछ मरीजों ने उनसे रुपया जमा कराने की शिकायतें की थीं। एक अन्य मरीज को रात में जिला अस्पताल के लिए रेफर किए जाने की भी जानकारी मिली थी जो वहां १२ मई से भर्ती था। दोनों मरीजों की शिकायतों को लेकर सीएमएचओ ने उन्होंने पराडकर अस्पताल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। बताया गया है कि अभी तक पराड़कर अस्पताल में ३२ मरीजों को आयुष्मान योजना के तहत भर्ती किया जा चुका है।

वर्जन
शनिवार को पराड़कर अस्पताल ने सार्थक पोर्टल पर आयुष्मान योजना के तहत १० नए मरीजों की भर्ती दिखाई है। जिसके कारण यह जिला रेड जोन में आ गया। कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम के साथ मैंने पराड़कर अस्पताल की जांच की। अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा गया है।
डॉ.मुकेश जैन, सीएमएचओ