19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आंगनबाड़ी केन्द्र व किचन शेड चार साल से अधूरा

झोपड़ी टूटी तो महिला ने बना लिया अधूरे भवन को बसेरा

2 min read
Google source verification

image

sanjay tiwari

Sep 27, 2016

got anganbadi

got anganbadi

नरसिंहपुर, गोटेगांव जिस आंगनवाडी केन्द्र में बच्चो की किलकारियां गूंजना चाहिए थी उसमे गांव की एक महिला का परिवार निवास कर रहा है। इस महिला का कहना है कि उसकी झोपडी टूट गई थी इसलिए इस अधूरे आंगनवाडी केन्द्र में शरण ले ली है अब उसकी टपरिया बन गई है वह वहां जाकर रहने लगेगी इस महिला ने बताया कि चार साल सेे अधूरा आंगनवाडी केन्द्र पड़ा हुआ है इसका निर्माण ग्राम पंचायत कोरेगांव के द्वारा कराया जा रहा था इसके साथ किचिन सेड का निर्माण भी प्रारम्भ हुआ था वह भी अधूरा पडा हुआ है।

कोरेगांव ग्राम पंचायत के कोरेगांव में एकलौता आंगनवाड़ी केन्द्र है। आगनवाड़ी केन्द्र वर्तमान समय में प्राथमिक स्कूल के कक्ष में लग रही है। इसका स्वयं का भवन निर्माण करने के लिए ग्राम पंचायत के पास राशि आई थी, लेकिन पंचायत ने निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कराया और उसको अधूरा छोड़ दिया है।

वर्तमान ग्राम पंचायत के सदस्यों का कहना है कि उनके पास इस आंगनवाड़ी और किचिन सेड का कोई लेखा जोखा नहीं है और पता ही नहीं चल रहा है कि इसमें कितनी राशि बची है और कितनी राशि खर्च की गई है, फिर वह किस मद से इस अधूरे आंगनवाड़ी केन्द्र को पूरा निर्मित करा दें। जिस सरपंच और सचिव के कार्यकाल में उकत निर्माण कार्य प्रारम्भ हुआ था, वह अब यहंा पर नहीं हैं और इनके अधूरे निर्माण कार्य के प्रति कोई कार्रवाई भी नहीं हो रही है, जिसके कारण उक्त आंगनवाड़ी केन्द्र अधूरा पड़ा है।

महिला बाल विकास विभाग भी इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा रही है, ताकि इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो सके और जिसने इसकी राशि में गोलमाल किया है उस पर कार्रवाई हो सके। आंगनबाडी के अधूरे किचिन सेड में समूह की महिलाएं मजबूरी मे मध्याह्न भोजन तैयार कर रही हैं। उनका कहना है कि इसके अलावा कोई जगह नहीं है, जहां पर मध्याह्न भोजन तैयार कर सकें।

ये भी पढ़ें

image