20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर  रोहित सिंह ने किया पीजी कॉलेज का निरीक्षण

कलेक्टर रोहित सिंह ने स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय/ पीजी कॉलेज नरसिंहपुर का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।

2 min read
Google source verification
1101nsp9.jpg

narsinghpur

नरसिंहपुर . कलेक्टर रोहित सिंह ने स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय/ पीजी कॉलेज नरसिंहपुर का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कक्षाओं में जाकर विद्यार्थियों से संवाद किया, उन्हें विभिन्न विषयों और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के टिप्स दिये। साथ ही जिम और खेल की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। कलेक्टर ने पीजी कॉलेज के निरीक्षण के दौरान कहा कि जिम अच्छी है। इसकी साफ- सफाई होती रहे। जिम की सामग्री उपयोग के पश्चात यथा स्थान रखा जाये। उन्होंने स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेशन पर चर्चा की। यहां उन्होंने एवं सीईओ जिला पंचायत ने टेबिल टेनिस भी खेली। उन्होंने स्पोर्ट्स ऑफीसर को निर्देश देते हुए कहा कि विभिन्न खेलों के ट्यूटोरियल्स खिलाड़ियों को उपलब्ध करवायें। सिंह ने विद्यार्थियों से यूपीएससी, एमपीपीएससी और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में चर्चा की और इनमें सफलता के लिए उपयोगी टिप्स दिये। उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के लिए उपयुक्त विषयों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि मनोवैज्ञान भी एक अच्छा विषय है। यहां मौजूद प्राध्यापकों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि कॉलेज में इस विषय के छात्र पूर्व में गोल्ड मैडलिस्ट भी रहे हैं। उन्होंने विभागाध्यक्ष से कहा कि विषयों का चयन करने वाले विद्यार्थियों को भलीभांति पता होना चाहिये कि वे किस- किस फील्ड में अपना भविष्य बना सकते हैं। इसके लिए लगातार काउंसलिंग और वर्कशॉप आयोजित होती रहे।

कलेक्टर ने नियमित कक्षायें चलने और फैकल्टी/ गेस्ट फैकल्टी के समय पर आने, पीने के पानी की उपलब्धता, पुस्तकालय, साफ- सफाई आदि के बारे में विद्यार्थियों से चर्चा की। लाल बहादुर शास्त्री परीक्षा कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया। कॉलेज परिसर में गंदगी देखकर कलेक्टर ने अप्रसन्नता व्यक्त की और समुचित साफ- सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मोटर साईकिल एवं अन्य वाहन बेतरतीबी से खड़े न हो। कलेक्टर ने विभिन्न विषयों की लायब्रेरी का निरीक्षण किया। उन्होंने रविन्द्र टैगोर भवन पुस्तकालय की करीब 88 हजार पुस्तकों को डिजीटली उपलब्ध करवाने पर चर्चा की। उन्होंने रीडिंग रूम की समुचित व्यवस्था, लायब्रेरी कार्ड बनवाने और ब्लैक बोर्ड की चौड़ाई बढ़वाने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कहा कि जू लॉजी विषय की कक्षायें वैकल्पिक व्यवस्था के अंतर्गत महिला छात्रावास में संचालित की जा सकती हैं।