19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल प्राइड-नशा मुक्ति के लिए उत्कृष्ट कार्य पर कलेक्टर  वेद प्रकाश को राष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना

कलेक्टर वेद प्रकाश को मिला बेस्ट इनोवेटर ट्रेल ब्लेजर्स सम्मान मिला

less than 1 minute read
Google source verification
ias_ved_prakash.png

ias ved prakash

नरसिंहपुर. नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर वेद प्रकाश के मार्गदर्शन में तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जिले में नशा मुक्ति के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों के कारण नरसिंहपुर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। नरसिंहपुर को बेस्ट परफार्मिंग जिले के रूप में स्थान मिला है। कलेक्टर वेद प्रकाश को राष्ट्रीय स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान के दौरान जिले में किये जा रहे बेहतरीन कार्यों के लिए बेस्ट इनोवेटर ट्रेल ब्लेजर्स के रूप में सराहा गया है। वेद प्रकाश के प्रयासों को देश के उन गिने चुने प्रमुख सचिव, कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्नर में शामिल किया गया है, जिन्होंने नशा मुक्ति के लिए अलग ढंग से पहल की है। नरसिंहपुर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के संदेश को समाज के सभी वर्गों, युवाओं, बच्चों, महिलाओं और नशे से प्रभावित होने वाले वर्गों के बीच प्रभावी ढंग से पहुंचाया गया है। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की नशा मुक्ति की सार्थक पहल का उल्लेख भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के नशा मुक्त भारत अभियान के इ न्यूज लेटर में किया गया है।