20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज ऑनलाइन एडमीशन में कियोस्क संचालकों पर लूट के आरोप

छात्राओं का नि:शुल्क प्रवेश लेकिन ले रहे फीस छात्रों से भी अधिक वसूली

2 min read
Google source verification
college

college

गाडरवारा। इन दिनों 12 वीं पास विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा हेतु कॉलेजों में बीए, बी कॉम, बीएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आनलाईन प्रवेश प्रक्रिया का प्रथम चरण जारी है। जिसमें उक्त अंडर ग्रेजूएट विद्यार्थियों हेतु दस से 16 जून तक आनलाईन आवेदन पत्र एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटरों पर भरे जा रहे हैं। इसके लिए शासन द्वारा छात्रों से आवेदन शुल्क 100 रुपए कियोस्क, पोर्टल शुल्क 50 रुपए निर्धारित किया है। लेकिन कॉलेज में प्रवेश हेतु इन दुकानों पर जा रहे छात्र, छात्राओं के आरोप अनुसार नगर में कतिपय एमपी ऑनलाईन कियोस्क संचालक खुलेआम लूट कर रहे हैं। आरोप है कि छात्रों से निर्धारित 150 के बजाय 200-250 रुपए तक वसूले जा रहे हैं। इसकी कोई रसीद भी नहीं दी जा रही। वहीं छात्राओं की शुल्क शासन द्वारा जमा कराई जा रही है। लेकिन छात्राओं से भी कुछ जगह रुपए लिए जा रहे हैं। स्थानीय पीजी कॉलेज में प्रवेश कराने आ रहे छात्र, छात्राओं द्वारा बड़े पैमाने पर शिकायतें की जा रही हैं। कॉलेज प्रबंधन द्वारा आडीटोरियम में प्रक्रिया संपन्न कराने हेल्प सेंटर भी बनाया गया है। लेकिन इसके बावजूद कियोस्क संचालक तर्क देकर मनमाने रुपए वसूल रहे हैं। छात्र अक्षांश ने बताया कि उसने शुक्रवार को एक एमपी आनलाईन कियोस्क से बीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन किया था। उसे मिली रसीद में आवेदन शुल्क 100 रुपए एवं पोर्टल शुल्क 50 कुल 150 रुपए दर्ज हैं। लेकिन उससे 200 रुपए लिए गए। पूछने पर कहा गया कि यह हमारा शुल्क है जिसकी रसीद भी नहीं दी गई। ऐसे ही अनेक छात्राओं ने बताया कि उनसे 100 से 140 रुपए तक लिए गए हैं। जबकि दी गई रसीद में शुल्क 00 रुपए दर्ज है। एमएससी वनस्पति शास्त्र के छात्र चंद्रकांत साहू, ने बताया उनके एवं अभाविप द्वारा नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित से अधिक शुल्क न देने एवं छात्राओं का पंजीयन नि:शुल्क होने की जानकारी दे रहे हैं। ऐसे ही अभाविप से सोहिल खान, आदर्श कौरव, एनएसयूआई से अनुराग दुबे आदि ने भी कहा कि इस प्रकार की शिकायतें बहुत आ रही हैं। लेकिन शिकायत करने में अनेक छात्र पीछे हट जाते हैं।
इनका कहना,,
दी गई रसीद से छात्रों को एक रुपए भी अधिक नहीं देना है। वहीं छात्राओं का प्रवेश पूर्णत: नि:शुल्क है। यदि कोई कियोस्क ऐसा कर रहा है तो गलत है। हम लोग भी लगातार बच्चों को समझाइश दे रहे हैं।
डॉ सुनील शर्मा, सत्यापन अधिकारी
पीजी कॉलेज गाडरवारा
इसके बारे में बच्चों को लगातार समझाइश दी जा रही है। वहीं अतिरिक्त शुल्क लेने पर शिकायत हेतु एक हेल्पलाइन नंबर 0755-6720201 भी दिया गया है। हमारे द्वारा भी प्रशासन को अवगत कराया गया है।
डॉ एमके साहू, प्राचार्य
पीजी कॉलेज गाडरवारा