
narsinghpur
नरसिंहपुर। गाडरवारा तहसील क्षेत्रान्तर्गत आने वाली घूरपुर रेत खदान से रेत खनन को लेकर मारपीट की दो घटनाएं हुई। सोमवार की देर शाम जहां खदान चला रहे पक्ष के एक व्यक्ति पर कांचघर के समीप हमला किया गया। वहीं देर रात खदान पहुंचकर मौजूद लोगों के साथ मारपीट की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अलग-अलग मामले दर्ज किए है।
गाडवारा एसडीओपी सुमिल केरकट्टा से मिली जानकारी के अनुसार गाडरवारा निवासी अजीत कौरव कार से जा रहे थे इस दौरान उन पर हमला किया गया। पीडि़त पक्ष द्वारा हवाई फायर किए जाने की भी शिकायत की गई लेकिन जांच में सही नहीं पाई गई। इस मामले में शिकायत के आधार पर चीचली थाने में आरोपी पीतम पाली एवं अन्य दो के विरूद्ध धारा 427, 341, 294, 323, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना के बाद देर रात दूसरी घटना रेत खदान पर हुई जिसमें शिकायतकर्ता अजीत कौरव है। शिकायत में कहा गया है कि रात करीब 12:30 बजे 60-70 लोगों ने खदान की लाईट बंद कर घातक हथियारों से हमला किया। घटना में वीरेंद्र पिता चंद्रभान कौरव (40) निवासी घूरपुर, पवन पिता महेश कौरव (32) निवासी घाट पिपरिया, शिवम पिता सुरेंद्र कौरव (24) निवासी कठौतिया, अजीत पिता नेपाल सिंह कौरव (30) गाडरवारा, सुमित पिता महेश सोनी (28) चीचली एवं अर्पित पिता हेमराज पटैल (32) निवासी गाडरवारा घायल हुए हैं। अजीत की शिकायत पर पर पुलिस ने आशीष राजपूत, मनीष बाल्मीक, राहुल चौरसिया, हिमांशु कौरव सहित अन्य 60-70 लोगों के विरूद्ध भादंवि की धारा 147, 148, 149, 323, 294, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
इनका कहना है
घूरपूर खदान के संबंध में दो शिकायतें दर्ज की गई है। इसमें घायलों के अनुसार गोली चलाने की बात कही गई लेकिन ऐसा मौके पर अभी कुछ मिला नहीं है। घायलों की शिकायत के आधार पर एक मामले में 3 नामजद लोगों के विरूद्ध शिकायत है। वहीं दूसरे मामले में 4 नामजद आरोपियों सहित 60-70 अन्य के विरूद्ध बलवा का मामला दर्ज किया गया है।
अभिषेक राजन
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर
Published on:
08 May 2018 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allनरसिंहपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
